|
सहायता के लिए तरस रहे हैं लोग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अधिकारियों का कहना है कि अब तक लगभग आठ लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं और लाखों घर तबाह हो गए हैं. तटीय इलाक़ों में चार दिन पहले आए तूफ़ान के बाद कई जगह बिजली और पीने के पानी का अभाव है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी राहत पहुँचने के कोई संकेत नज़र नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने तुरबत शहर में मदद की मांग कर रहे सैंकड़ों क्रुद्ध प्रदर्शनकारियों पर आँसू गैस के गोले छोड़े. मंगलवार से अब तक बलूचिस्तान में बीस से अधिक लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं. अफ़ग़ानिस्तान से लगी ख़ैबर एजेंसी के उत्तर में अधिकारियों का कहना है कि 70 के क़रीब लोगों की मौत हुई है.
तुरबत इलाक़े में मौजूद बीबीसी संवाददाता इलियास ख़ान का कहना है कि अधिकतर क्षेत्र पूरी तरह नष्ट हो गया है. पेड़ उखड़ गए हैं, बिजली के तार गिर पड़े हैं और सड़कें टूट गई हैं. उनका कहना है कि सिर्फ़ सीमेंट की बनी इमारतें बच पाई हैं लेकिन वहाँ अधिकतर लोग मिट्टी और गारे से बनी झोंपड़ियों में रहते हैं और उन के घर नहीं बच पाए हैं. जानवर सड़ रहे हैं बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हर तरफ़ मरे हुए जानवरों का माँस सड़ने की बदबू फैली हुई है. लोग मस्जिदों और स्कूलों में शरण लिए हुए हैं. सेना हेलीकॉप्टरों के ज़रिए राहत सामग्री भेज रही है लेकिन उसे विमान उतारने में दिक़्क़त आ रही है. हमारे संवाददाता का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिस तक राहत सामग्री पहुँची हो. पिछले सप्ताहांत बाढ़ की वजह से पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में 200 लोग मारे गए थे जबकि भारत में 140 से अधिक मौतें हूई थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें बारिश-बाढ़ से भारत-पाकिस्तान में तबाही26 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कराची में तूफ़ान और बाढ़ से 36 की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कई राज्यों में बारिश और बाढ़, 80 मरे24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कराची में तूफ़ान ने मचाई तबाही24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस बारिश-बाढ़ में 140 से ज़्यादा मरे, कई बेघर25 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||