|
कराची में तूफ़ान ने मचाई तबाही | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों के मुताबिक़ कराची शहर में आए तूफ़ान में 200 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. इस विनाशकारी तूफ़ान में कई लोग घायल हुए हैं. सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री सैय्यद सरदार अहमद ने बताया था कि अब तक 228 शव मिल चुके हैं. लेकिन बाद में प्रांतीय गवर्नर ने संख्या 213 बताई है. स्थिति को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है और सभी डॉक्टरों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में आए तूफ़ान के चंद मिनटों के अंदर ही शहर-ए-फ़ैसल का मुख्य सड़क बाधित हो गया. बीबीसी संवाददाता शोएब हसन का कहना है कि राहतकर्मियों के मुताबिक़ बिजली की तारें गिरने और सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज़्यादा लोग मारे गए. बाधा कई लोग इमारतें ढहने से मारे गए जबकि बिजली का करंट लगने से मारे गए.कराची में कई लोगों के पूरे के पूरे घर बारिश में बह गए. मकानों के ढहने से अनेक लोग घयाल भी हुए हैं. भारी बारिश से आई बाढ़ की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा पहुँच रही है. मौसम विभाग ने और बारिश होने का अनुमान लगाया है. कराची के लोग पहले से ही बिजली की किल्लत का सामना कर रहे थे जिसकी वजह से शहर में कुछ तनाव भी था. बाढ़ की बजह से कराची में यातायात भी जाम हो गया जिसकी वजह से लोग घर नहीं पहुँच सकें और चिंता का माहौल था. यह बाढ़ आने से पहले के दिनों में कराची में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें आंध्र प्रदेश में बाढ़ का क़हर, 45 की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस ग्लोबल वार्मिंग: कारण और उपाय07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बाढ़ से बदलती रेगिस्तान की तस्वीर05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में बाढ़, 50 की मौत19 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारी बारिश के कारण 52 लोगों की मौत30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||