BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 जुलाई, 2007 को 07:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में बाढ़, सौ से अधिक मरे
प्रभावित लोग
बलूचिस्तान में बाढ़ से 15 ज़िलों में लगभग बीस लाख लोग प्रभावित हुए हैं
पाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार वहाँ आए तूफ़ान और उसके बाद आई बाढ़ में सौ से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

तूफ़ान और उसके बाद जारी बारिश के कारण बलूचिस्तान प्रांत में भीषण बाढ़ से 15 ज़िलों में लगभग बीस लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

संचार व्यवस्था चरमरा गई है और अधिकारियों के अनुसार दूरदराज़ के इलाक़ों से संपर्क न हो पाने के कारण मृतकों की संख्या का सही आकलन नहीं हो पाया है.

प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य के आयुक्त अली गुल कुर्द का कहना था कि सैकड़ों गाँव बाढ़ से प्रभावित हैं, 90 प्रतिशत फ़सलें और घर नष्ट हो गए हैं.

पिछले सप्ताह कराची में तूफ़ान और बाढ़ के कारण 200 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

पाकिस्तान की सीमा से सटे अफ़ग़ानिस्तान में भी बाढ़ के कारण हाल के दिनों में मरने वालों की संख्या 80 हो गई है.

राहत पहुँचाने में मुश्किलें

अनेक लोग कई दिनों से बिना पानी और बिजली के गुज़ारा कर रहे हैं जबकि उस इलाक़े में और बारिश होने की संभावना जताई गई है.

 मदद के लिए काफ़ी सामग्री आ रही है लेकिन उसका वितरण एक चुनौती है क्योंकि कि यातायात और संचार व्यवस्था चरमरा गई है
बलूचिस्तान की सरकार के प्रवक्ता

अचानक आई बाढ़ के कारण तूफ़ान से प्रभावित क्षेत्र में लोगों तक मदद पहुँचाना मुश्किल हो गया है.

बलूचिस्तान की सरकार के प्रवक्ता राजीक़ बुगटी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "मदद के लिए काफ़ी सामग्री आ रही है लेकिन उसका वितरण एक चुनौती है क्योंकि कि यातायात और संचार व्यवस्था चरमरा गई है."

राहत कार्य में जुटे एक अधिकारी का कहना था कि प्रभावित लोगों के लिए और तंबू लगाने की ज़रूरत है क्योंकि अनेक लोग बेघर हो गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सहायता के लिए तरस रहे हैं लोग
29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
कराची में तूफ़ान ने मचाई तबाही
24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>