|
ब्रिटेन में एक नए दौर की शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दस वर्षों तक सत्ता में रहने के बाद ब्रिटेन में वर्तमान प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने आज अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया और क़रीब एक दशक तक वित्त मंत्री रहे गॉर्डन ब्राउन ने देश की बागडोर संभाल ली है. इसके साथ ही ब्रिटेन में ब्लेयर युग समाप्त हो गया और एक नए दौर की शुरूआत हुई है. ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ ने गॉर्डन ब्राउन को बुधवार को औपचारिक रूप से सरकार बनाने का न्यौता दिया. इससे पहले प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने महारानी को अपना इस्तीफ़ा सौंपा. टोनी ब्लेयर लगभग एक दशक तक प्रधानमंत्री रहे हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में जब गॉर्डन ब्राउन अपनी पत्नी साराह के साथ दाख़िल हुए तो हाथ हिलाकर उन्होंने मीडिया का अभिवादन किया. गॉर्डन ब्राउन ने शिक्षा, स्वास्थ्य और राजनीति में लोगों का भरोसा बहाल करने को अपनी प्राथमिकताएँ गिनाया है. ब्राउन ने इन क्षेत्रों में अपनी भरपूर कोशिश करने का वादा किया है. ब्राउन ने यह भी कहा, "अब बदलाव होता देखिए." बिना चुनाव के पिछले क़रीब 17 वर्षों में यह पहला मौक़ा है जब कोई नेता आम चुनाव के बिना ही प्रधानमंत्री पद पर बैठा है. पिछले क़रीब एक दशक से यह माना जाता रहा है कि गॉर्डन ब्राउन ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे लेकिन यह घड़ी अंततः बुधवार, 27 जून 2007 को आई जब उनका यह सपना पूरा हुआ. टोनी ब्लेयर ने गत मई में घोषणा की थी कि वह जून में प्रधानमंत्री छोड़ देंगे जिसके बाद 56 वर्षीय गॉर्डन ब्राउन का रास्ता साफ़ हुआ नज़र आया था. गत रविवार को गॉर्डन ब्राउन को निर्विरोध तरीके से लेबर पार्टी का नेता चुना गया था क्योंकि उनके संभावित प्रतिद्वंद्वियों को पार्टी में ज़रूरी समर्थन नहीं मिल पाया था. बुधवार, 27 जून 2007 को टोनी ब्लेयर ने अपने परिवार के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ दिया. ब्लेयर के साथ उनकी पत्नी शेरी ब्लेयर और और उनकी चार संतानें भी थीं. टोनी ब्लेयर ने दस साल तक अपना निवास स्थान रहे 10 डाउनिंग स्ट्रीट को विदा कहते समय हाथ हिलाकर मीडियाकर्मियों का अभिवादन किया लेकिन इस मौक़े पर उन्होंने कहा कुछ नहीं. इससे पहले टोनी ब्लेयर ने संसद में प्रधानमंत्री के रूप में आख़िरी बार सांसदों के सवालों के जवाब दिए और जब सवाल-जवाब का सिलसिला समाप्त हो गया तो तमाम सांसदों ने खड़े होकर ब्लेयर को विदाई दी. |
इससे जुड़ी ख़बरें पक्के इरादे वाले नेता हैं गॉर्डन ब्राउन 27 जून, 2007 | पहला पन्ना टोनी ब्लेयर की विदाई का सीधा प्रसारण27 जून, 2007 | पहला पन्ना एक युग का समापन27 जून, 2007 | पहला पन्ना ब्लेयर को शांतिदूत बनाए जाने पर चर्चा26 जून, 2007 | पहला पन्ना लेबर पार्टी के नेता चुने गए ब्राउन24 जून, 2007 | पहला पन्ना गोर्डन ब्राउन ने अभियान शुरू किया11 मई, 2007 | पहला पन्ना 27 जून को प्रधानमंत्री पद छोड़ेंगे ब्लेयर10 मई, 2007 | पहला पन्ना ब्लेयर की तेज़ रफ़्तार तरक्की का सफ़र10 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||