BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 जून, 2007 को 13:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक युग का समापन
ब्लेयर-ब्राउन
गॉर्डन ब्राउन नए प्रधानमंत्री बनेंगे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने क़रीब एक दशक तक सत्ता में रहने के बाद आज अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन नए प्रधानमंत्री बनेंगे.

टोनी ब्लेयर प्रधानमंत्री के रूप में बुधवार को अपना आख़िरी दिन बिताया और संसद में आख़िरी बार इस हैसियत से सांसदों के सवालों के जवाब दिए.

ब्रितानी प्रधानमंत्री के सरकारी कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में स्टाफ़ को विदा कहने के बाद टोनी ब्लेयर शाही महल बकिंघम पैलेस गए और महारानी एलिज़ाबेथ को अपना इस्ताफ़ी सौंप दिया.

उसके बाद महारानी एलिज़ाबेथ संसद में बहुमत वाली लेबर पार्टी के नए नेता और मौजूदा वित्त मंत्री गोर्डन ब्राउन को नई सरकार बनाने का न्यौता देंगी.

संभावना जताई जा रही है कि टोनी ब्लेयर प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद मध्य पूर्व के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेष दूत बनाए जाएंगे.

अमरीका ने ब्लेयर को अंतरराष्ट्रीय मध्य पूर्व दूत बनाए जाने के लिए ख़ासी मुहिम चलाई.

एक ब्रितानी अख़बार द सन में छपी ख़बरे के अनुसार राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ब्लेयर को बहुत प्रतिभावान नेता बताया और कहा कि उनके संबंध बराबरी के रहे हैं.

टोनी ब्लेयर 1994 में लेबर पार्टी के अध्यक्ष बने थे और 1997 में भारी जीत के साथ ब्रिटेन के 200 वर्षों के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बने.

टोनी ब्लेयर
ब्लेयर 24 साल से सांसद रहे हैं

वह पिछले 24 वर्षों से सांसद रहे हैं.

इस बीच गॉर्डन ब्राउन ने कहा है कि शिक्षा और किफ़ायती दरों पर घरों की उपलब्धि उनके लिए अहम मुद्दे हैं लेकिन स्वास्थ्य सेवा उनकी प्राथमिकता होगी.

उन्होंने ये भी माना कि इराक़ देश और लेबर पार्टी के लिए ऐसा मुद्दा है जिस पर मत बटा हुआ है. गॉर्डन ब्राउन ने कहा कि जो सबक ज़रूरी हैं वो ज़रूर सीखा जाएगा.

इराक़ युद्ध में मारे गए ब्रितानी सैनिकों के माता-पिता बुधवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रदर्शन करेंगे.

'ब्लेयर पिछलग्गू नहीं'

उधर मध्य पूर्व के मामलों में मध्यस्थता करने वाला समूह ब्रितानी प्रधानमंत्री का पद छोड़ने जा रहे टोनी ब्लेयर को मध्य पूर्व में विशेष दूत बनाने पर चर्चा कर रहा है.

अमरीका में बुश प्रशासन पहले ही ज़ाहिर कर चुका है कि वह टोनी ब्लेयर के लिए एक बड़ी भूमिका देख रहा है. हालांकि रूस का रुख़ इस मामले में थोड़ा ठंडा रहा है.

टोनी ब्लेयर के पद छोड़ने के मौके पर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ब्रितानी अख़बार सन में उनकी काफ़ी प्रशंसा की है.

उन्होंने लिखा है, "टोनी ब्लेयर बहुत हुनरमंद हैं. हमारी साझेदारी ऐसे दो लोगों के बीच की साझेदारी रही है जो समान स्तर के हैं."

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि टोनी ब्लेयर उनके पिछलग्गू हैं.

तेज़ रफ़्तार तरक़्की
ब्लेयर तेज़ी से सत्ता की सीढ़ियाँ चढ़े और एक दशक तक शीर्ष पर टिके रहे.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>