|
'अल क़ायदा के आगे नहीं झुकेंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने बीबीसी से एक विशेष बातचीत में कहा है कि "अल क़ायदा की धमकियों के आगे ब्रिटेन नहीं झुकने वाला." नवनियुक्त ब्रितानी प्रधानमंत्री ने ग्लासगो में हवाई अड्डे पर हुए हमले के बाद कहा, "हम किसी को ब्रितानी जीवनशैली को नुक़सान नहीं पहुँचाने देंगे." ग्लासगो हवाई अड्डे पर एक जलती हुई गाड़ी को जबरन अंदर घुसाने की कोशिश करने के सिलसिले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, इसके अलावा पुलिस ग्लासगो में कुछ स्थानों पर तलाशी भी ले रही है. इस बीच ब्रिटेन में सतर्कता को बढ़ाकर 'क्रिटिकल' के स्तर तक पहुँचा दिया गया है. यह 2006 में लागू की गई नई व्यस्था के तहत सतर्कता के पाँच स्तरों में से सबसे ऊँचा स्तर है. ग्लासगो हवाई अड्डे पर हमले से पहले लंदन में पुलिस ने दो कार बमों को नाकाम बनाया था जो व्यस्त इलाक़ों में विस्फोटक भरकर खड़े किए गए थे. अल क़ायदा बीबीसी से बातचीत में प्रधानमंत्री ब्राउन ने कहा, "यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यहाँ हमारा सामना अल क़ायदा से जुड़े आतंकवादियों से हो रहा है." उन्होंने कहा, "यह तो साफ़ है कि कुछ लोग, इस देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हैं जो आम नागरिकों को नुक़सान पहुँचाना चाहते हैं, उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि मरने या घायल होने वाले का धर्म क्या है." ब्राउन ने पुलिस को बेहतरीन काम के लिए शाबासी दी और आम नागरिकों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए उनसे सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि "अल क़ायदा से लड़ाई में लोगों का दिल जीतना भी शामिल है क्योंकि बहुसंख्यक उदार और समझदार लोगों को कुछ सनकी चरमपंथियों से अलग करना एक ज़रूरी काम है." ग्लासगो मामला ग्लासगो हवाई अड्डे के एक दरवाज़े से जीप को टकराने वाले व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बुरी तरह जले हुए जीप चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य लोगों को पुलिस ने चेशायर से गिरफ़्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि लंदन में मिले कार बमों और ग्लासगो के हमले एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. हमले की वजह से हवाई अड्डे से उड़ानों की आवाजाही बंद रही और अब हवाई अड्डे को धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लाया जा रहा है. ग्लासगो के हमले के बाद सभी हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर चौकसी बढ़ा दी गई है, साथ ही विंबलडन के सुरक्षा इंतज़ामों को भी पुख़्ता किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें लंदन में बम रखने वालों की तलाश30 जून, 2007 | पहला पन्ना बहुत बड़ा ख़तरा टलाः लंदन पुलिस29 जून, 2007 | पहला पन्ना लंदन में एक और बम बरामद29 जून, 2007 | पहला पन्ना छह संदिग्ध चरमपंथियों पर मामला दर्ज29 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना लंदन बम विस्फोट: तीन के ख़िलाफ़ आरोप05 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना लंदन में 'लेटर बम' धमाका, महिला घायल05 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना लंदन धमाकों की बरसी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'अल क़ायदा के निशाने पर ब्रिटेन'19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||