|
लंदन में बम रखने वालों की तलाश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन पुलिस को अब केंद्रीय लंदन में शुक्रवार को बम रखने वालों की तलाश है. शहर के मध्य में दो अलग-अलग जगह रखी गई कारों में विस्फोटक रखे गए थे, जो पेट्रोल, गैस कनस्तर और बड़ी मात्रा में कील से भरे हुए थे. पुलिस के अनुसार पहला बम शुक्रवार को तड़के लंदन पुलिस ने लंदन के केंद्रीय इलाके हे-मार्केट में एक नाइटक्लब के बाहर से एक कार में बरामद किया था. और फिर शुक्रवार को ही पार्क लेन इलाके से भी एक बम मिला. पुलिस का कहना है कि दोनों बम समय से निष्क्रिय कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि ये फट जाते तो घातक साबित होते और जानमाल का बड़ा नुक़सान होता. जाँच अधिकारियों का कहना है कि यह तय हो गया है कि योजनाबद्ध ढंग से दोनों बमों को रखा गया था और दोनों को ऐसी जगह रखा गया था जहाँ जानमाल का बड़ा नुक़सान हो सकता था. अधिकारियों का कहना है कि दोनों कारों में ढेर सारे सबूत मिले हैं जिनकी सावधानीपूर्वक जाँच की जा रही है. अपुष्ट ख़बरें है कि आसपास लगे क्लोजसर्किट कैमरों में से एक में पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति की साफ़ तस्वीर मिल गई है.
अब तक इन विस्फोटकों को रखने के लिए किसी समूह या गुट ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पुलिस को शक है कि यह किसी इस्लामिक चरमपंथी का काम है, जिसका ताल्लुक़ अल-क़ायदा से हो सकता है. वे मानते हैं कि इससे पहले नाइट क्लबों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों से यह योजना मिलती जुलती लगती है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वे खुले दिमाग के साथ काम कर रहे हैं और सभी पहलुओं की जाँच कर रहे हैं. इस बीच पुलिस ने लंदन में सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ा दिए हैं. पुलिस की गश्त बढ़ गई है और शहर में हो रहे कार्यक्रमों के सुरक्षा इंतज़ामों की एक बार फिर समीक्षा की जा रही है. पुलिस ने आम नागरिकों को चौकस रहने की सलाह दी है. प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने भी कहा कि ब्रिटेन एक 'लगातार गंभीर ख़तरा' झेल रहा है. उनका कहना था कि जनता को हर समय सतर्क रहने की ज़रूरत है. महत्वपूर्ण है कि लंदन में सात जुलाई 2005 को तीन भूमिगत मेट्रो ट्रेनों और एक बस में बम धमाके हुए थे. इन आत्मघाती बम हमलों में 52 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें लंदन में एक और बम बरामद29 जून, 2007 | पहला पन्ना बहुत बड़ा ख़तरा टलाः लंदन पुलिस29 जून, 2007 | पहला पन्ना लंदन धमाकों में तीन गिरफ़्तार22 मार्च, 2007 | पहला पन्ना लंदन में 'लेटर बम' धमाका, महिला घायल05 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लंदन धमाकों की बरसी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़लत आदमी मारा गया: लंदन पुलिस23 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना धमाकों में मरने वालों की संख्या 49 हुई08 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||