|
लंदन में एक और बम बरामद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन पुलिस का कहना है कि उन्हें शुक्रवार को पार्क लेन इलाके से भी एक बम मिला है. शुक्रवार को तड़के लंदन पुलिस ने लंदन के केंद्रीय इलाके हेयमार्किट में एक नाइटक्लब के बाहर से एक कार बम बरामद किया था. दोनों बम जिन जगहों से पाए गए हैं वे केंद्रीय लंदन में एक-दूसरे से बहुत कम फासले पर ही स्थित है. लंदन पुलिस का कहना है कि दूसरा बरामद बम भी पहले बम जैसा ही है. यह विस्फोटक भी तेल, गैस कनस्तर और बड़ी मात्रा में कील आदि का इस्तेमाल कर बनाया गया था. पुलिस ने कहा है कि यह दूसरा बम भी उतना ही खतरनाक हो सकता था जितना की पहला. इसे भी एक कार में लगाकर तैयार किया गया था. यह कार बम अवैधानिक तरीके से पार्क लेन इलाके की एक कार पार्किंग में रखा गया था जहाँ कई और लोगों ने भी अपनी गाड़ियाँ लगा रखी थीं. बम बरामद शुक्रवार को ही लंदन पुलिस ने शहर के केंद्रीय इलाक़े में एक कार बम को निष्क्रिय किया था. पुलिस को शुक्रवार तड़के एक कार में ये बम मिला जिसमें काफ़ी मात्रा में पेट्रोल, गैस सिलिंडर, कील और विस्फोट करने का यंत्र था. पुलिस का कहना है कि फ़िलहाल ये नहीं कहा जा सकता कि इसके लिए कौन ज़िम्मेदार था लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि 'कोई अंतरराष्ट्रीय तत्व' इससे संबंधित थे. केंद्रीय लंदन के हेयमार्किट के इलाक़े में एक नाइट क्लब के बाहर ये कार पार्क की गई थी लेकिन पुलिस का कहना है कि फ़िलहाल ये नहीं कहा जा सकता कि इसका निशाना क्लब ही था. बढ़ती चिंता स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने आपात स्थिति का सामना करने के लिए बनाई गई सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने कहा कि ब्रिटेन एक 'गंभीर और निरंतर बना ख़तरा' झेल रहा है. उनका कहना था कि जनता को हर समय 'सतर्क' रहने की ज़रूरत है. महत्वपूर्ण है कि लंदन में सात जुलाई 2005 को तीन भूमिगत मेट्रो ट्रेनों और एक बस में बम धमाके हुए थे. इन आत्मघाती बम हमलों में 52 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें लंदन धमाकों में तीन गिरफ़्तार22 मार्च, 2007 | पहला पन्ना लंदन में 'लेटर बम' धमाका, महिला घायल05 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लंदन धमाकों की बरसी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़लत आदमी मारा गया: लंदन पुलिस23 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना धमाकों में मरने वालों की संख्या 49 हुई08 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||