|
लंदन धमाकों में तीन गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में सात जुलाई, 2005 को हुए आत्मघाती हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इनमें दो शख्स जो 23 और 30 साल की उम्र के हैं. उन्हें ब्रिटेन के मैनचेस्टर हवाई अड्डे से उस वक्त गिरफ़्तार किया गया जब वो पाकिस्तान की उड़ान पकड़नेवाले थे. इसके बाद लीड्स नामक शहर से तीसरे शख्स को गिरफ़्तार किया गया. इन लोगों को आंतकवाद विरोधी क़ानूनी के तहत गिरफ़्तार किया गया. गिरफ़्तार लोगों को सेंट्रल लंदन स्थित पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहाँ उनसे मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते के लोग पूछताछ करेंगे. पुलिस का कहना है कि लीड्स के बीस्टन इलाक़े के पाँच स्थानों में तलाशी भी ली गई. स्कॉटलैंड यार्ड का कहना है कि ये गिरफ़्तारियाँ गुप्तचर सूचनाओं के आधार पर की गईं. ग़ौरतलब है कि लंदन में सात जुलाई, 2005 में हुए धमाकों में 52 लोग मारे गए थे और लगभग 700 घायल हुए थे. धमाके तीन भूमिगत रेलगाड़ियों और एक बस में हुए थे. धमाके सुबह के समय हुए जब ज़्यादातर लोग दिन का काम शुरू करने के लिए जा रहे होते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तरी इंग्लैंड में छापे मारे गए12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना केवल सुरक्षा प्रबंध ही काफ़ी नहीं-ब्लेयर09 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'हमलावर संभवतः धमाकों में मारे गए'12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना लंदन विस्फोटः चश्मदीदों के अनुभव07 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना लंदन में बम धमाके, 35 से अधिक मरे07 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना लंदन धमाकों में अल क़ायदा पर संदेह08 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||