|
'हमलावर संभवतः धमाकों में मारे गए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि संभवतः सभी चारों बम हमलावर बम धमाकों में मारे गए हैं. पुलिस ने कहा है कि मध्य लंदन में 30 नंबर बस पर हुए धमाके के बारे में यह कहना मुश्किल है कि हमलावर आत्मघाती बम हमलावर था या नहीं. पुलिस का कहना है कि यह संभव है कि उस हमलावर के उतरने से पहले ही बम फट गया हो. बाक़ी तीनों मामलों में पुलिस को शक है कि हमलावर आत्मघाती थे. इस बीच गुरूवार के बम हमलों की जाँच तेज़ हो गई है, पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड में कई जगहों पर छापे मारे हैं और एक मकान का दरवाज़ा तोड़कर उसकी तलाशी भी ली है. लीड्स के बर्ली इलाक़े में पुलिस ने कुल मिलाकर छह मकानों पर छापे मारे है, पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है लेकिन उनके नाम नहीं बताए गए हैं. लंदन के बम धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. लीड्स में पुलिस विस्फोटकों की तलाश में भी लगी है, पूरे इलाक़े को सील कर दिया गया है और वहाँ से छह सौ लोगों को हटाकर दूसरी जगह ले जाया गया है. लीड्स पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई का संचालन मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई कर रही है और उनके साथ सेना का बम निरोधक दस्ता भी है. बताया गया है कि जिस मकान को तोड़कर पुलिसवाले अंदर घुसे हैं वहाँ "पूरी तरह से और पूरी गहराई से तलाशी ली जा रही है." पुलिस ने लूटन रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया है और आसपास के पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है, वहाँ पुलिस को एक कार मिली है जिसे लंदन के हमलों से जुड़ा माना जा रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||