|
लंदन में 'लेटर बम' धमाका, महिला घायल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की राजधानी लंदन के एक दफ़्तर में हुए छोटे धमाके में एक महिला घायल हो गई है. ये धमाका सेंट्रल लंदन स्थित विक्टोरिया स्ट्रीट की कैपिटा बिल्डिंग में हुआ. बीबीसी संवाददाता डेनियल सैंडफ़र्ड का कहना है कि माना जा रहा है कि 'लेटर बम' के कारण ऐसा हुआ. अधिकारियों के अनुसार एक महिला कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की ख़बर मिलते ही बम निष्क्रिय करने वाले विशेषज्ञ मौक़े पर पहुँच गए. स्कॉटलैंड यार्ड का आतंकवाद निरोधक दस्ता मामले की जाँच कर रहा है. धमाका इस जिस इमारत में हुआ, वह स्कॉटलैंड यार्ड के मुख्यालय से सिर्फ़ 200 गज की दूरी पर है. इस इमारत को बंद कर दिया गया है और पुलिसकर्मियों ने इसकी घेराबंदी कर दी है. आपात सेवा मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुख्य अधीक्षक इयन थॉमस ने बताया, "सुबह क़रीब 9.40 बजे एक छोटे धमाके के बाद आपात सेवाओं को बुलाया गया." उन्होंने बताया कि धमाके के कारणों की अभी भी जाँच की जा रही है. इयन थॉमस ने बताया कि एक महिला कर्मचारी घायल हुई है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालाँकि उन्होंने स्पष्ट किया कि चोट मामूली है. कैपिटा ग्रुप बड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी है. धमाके के बाद इस कंपनी के सभी छह मंज़िलों को ख़ाली करा लिया गया है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की. एक प्रत्यक्षदर्शी बेन हेचिन ने बताया, "शुरू में मुझे लगा कि ये फ़ायर अलर्ट है लेकिन तभी एक महिला को इमारत से बाहर ले जाया गया. जिसके दोनों हाथों में बैंडेज लगे हुए थे. वो महिला काफ़ी घबराई हुई थी और सदमे में थी." इस इमारत के एक मील के दायरे में संसद भवन और विक्टोरिया स्टेशन भी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व रूसी जासूस की मौत की जाँच जारी25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अल क़ायदा के निशाने पर ब्रिटेन'19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना लंदन में 14 संदिग्ध लोग गिरफ़्तार02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन में समन्वय आयोग बनाया24 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद पर यूरोपीय देशों की बैठक16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'ब्रिटेन में चार हमलों की साज़िश विफल'13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'षडयंत्रकारियों' के नाम जारी हुए11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||