|
'अल क़ायदा के निशाने पर ब्रिटेन' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि अल क़ायदा ने ब्रिटेन को निशाने पर सबसे ऊपर रखा है और यह अधिक संगठित और आधुनिक हो गया है. सुरक्षा सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि 'पहले कभी स्थिति इतनी गंभीर नहीं थी.' उनका कहना है कि अल क़ायदा नेटवर्क ब्रिटेन में सक्रिय है और सात जुलाई के बम धमाके 'इसकी शुरुआत भर हैं.' अल क़ायदा की हर शाखा का एक नेता है जो हथियारों की व्यवस्था करता है और कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहता है. हमारे संवाददाता के अनुसार अल क़ायदा की हर शाखा अलग काम करती है और अलग अलग योजनाओं पर काम करती है. इनसे जुड़े लोगों को आशंका रहती है कि उनका पीछा किया जा सकता है इसलिए वे सार्वजनिक स्थलों पर मिलते हैं. इन लोगों को ब्रिटेन और पाकिस्तान में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 'अधिक संगठित' सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि पाँच साल पहले माना जाता था कि यह संगठित संगठन नहीं है, लेकिन अब यह अधिक संगठित हो गया है. उनका कहना है कि अल क़ायदा अब विश्वविद्यालयों और समुदायों से युवाओं को अपने साथ जोड़ रहा है और मस्जिदें उनकी प्राथमिकता में नहीं है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार अल क़ायदा नवयुवकों को भर्ती करने की कोशिश करता है. दूसरी ओर लंदन पुलिस प्रमुख इयान ब्लेयर ने चेतावनी दी है कि 2012 के लंदन ओलंपिक खेल बड़ा निशाना हो सकते हैं. ग़ौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियों ने अमरीका जाने वाले कुछ विमानों में धमाके करने की एक बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया था. पुलिस का कहना था कि ब्रिटेन से अमरीका की तरफ़ जाने वाले कम से कम दस विमानों में उड़ान के दौरान ही धमाके करने की साज़िश थी. इसके पहले लंदन में सात जुलाई 2005 को हुए धमाकों में 52 लोग मारे गए थे और लगभग 700 घायल हुए थे. धमाके तीन भूमिगत रेलगाड़ियों और एक बस में हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ब्रिटेन में चार हमलों की साज़िश विफल'13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लंदन में 14 संदिग्ध लोग गिरफ़्तार02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना लंदन धमाकों की बरसी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन में 'सर्वोच्च स्तर' की सतर्कता जारी11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||