|
ब्रिटेन में 'सर्वोच्च स्तर' की सतर्कता जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के गृह मंत्री जॉन रीड ने कहा है कि देश में अभी भी सतर्कता का स्तर 'अत्यंत गंभीर' ही रहेगा. एक संवाददाता सम्मेलन में जॉन रीड ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि सभी प्रमुख संदिग्ध हिरासत में ले लिए गए हैं लेकिन वे इसकी गारंटी नहीं ले सकते. ब्रिटेन में सुरक्षा एजेंसियों ने अमरीका जाने वाली विमानों को धमाके से उड़ाने की कथित साज़िश रचने के मामले में 24 संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार किया है. गृह मंत्री जॉन रीड ने जाँच के क्रम में अपना सहयोग देने के लिए अन्य देशों ख़ासकर पाकिस्तान को धन्यवाद किया. ब्रिटेन में अधिकारियों ने विमानों में धमाकों की कथित साज़िश रचने के मामले में ग़िरफ़्तार 19 संदिग्ध लोगों के बैंक खाते सील कर दिए गए हैं. ब्रिटेन में इन लोगों की संपत्ति भी सील की गई है. ब्रितानी सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को एक बड़ी साज़िश का पर्दाफ़ाश करने का दावा किया है. अधिकारियों का दावा है कि साज़िश के तहत ब्रिटेन से अमरीका जाने वाले कई विमानों को उड़ाने की योजना था. बैंक ऑफ़ इंग्लैंड ने इन 19 लोगों के नाम भी जारी किए हैं. बैंक का कहना है कि वित्त मंत्रालय की ओर से लाइसेंस मिले बिना इनके पैसे जारी करना एक अपराध होगा. पुलिस ने इस मामले में कुल 24 लोगों को हिरासत में लिया है. ब्रितानी सुरक्षा एजेंसियों का अभियान अभी भी जारी है. संदिग्ध लोगों के मकान की तलाशी हो रही है. सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि सभी गिरफ़्तार लोग ब्रितानी मुसलमान हैं. पुलिस को 28 दिनों के अंदर इन लोगों के ख़िलाफ़ आरोप दर्ज करने होंगे. चिंता ब्रितानी सरकार का दावा है कि साज़िश रचने वाले प्रमुख लोगों को ग़िरफ़्तार कर लिया गया है. लेकिन अमरीकी कांग्रेस के एक सूत्र ने बीबीसी को बताया है कि ब्रितानी अधिकारियों ने अमरीकी अधिकारियों को सूचित किया है कि इस मामले में पाँच संदिग्ध लोग अभी भी फ़रार हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस कारण अधिकारियों को इस बात की चिंता है कि कहीं चरमपंथियों ने कोई अन्य योजना तो नहीं बना रखी है. इस बीच ब्रिटेन की विमान सेवा वाली सभी कंपनियों ने दावा किया है कि वे शुक्रवार से अपनी लंबी दूरी की उड़ान फिर शुरू कर रहे हैं. लेकिन कम दूरी की विमान सेवा अभी भी प्रभावित है. गुरुवार को विमानों को उड़ाने की कथित साज़िश का पर्दाफ़ाश होने के बाद ब्रिटेन के सभी हवाई अड्डों पर अफ़रा-तफ़री मच गई थी और विमान सेवाओं पर काफ़ी असर पड़ा था. लेकिन विमान सेवा देने वाली कंपनियों के दावे के बावजूद एक अधिकारी का कहना है कि शुक्रवार को भी विमान सेवाओं पर असर रहेगा. क्योंकि अभी भी कई उड़ानों को रद्द किया गया है. ब्रिटेन में अभी भी सुरक्षा का स्तर 'अति गंभीर' बना हुआ है. ब्रिटेन से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को केबिन में अपना हैंड बैग लेकर जाने की अनुमति नहीं है. वे प्लास्टिग के पारदर्शी बैग में अपना पासपोर्ट और कुछ अन्य ज़रूरी चीज़ें ले जा सकते हैं. अमरीका में कुछ इसी तरह की पाबंदी लगी हुई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथियों से संघर्ष समाप्त नहीं हुआ: बुश11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'साजिश के पीछे अल क़ायदा का हाथ'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना पुलिस को और हमलों की आशंका07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन धमाकों की बरसी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन एक ऐसे घर में बदल गया था...07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन 'हमलावर' का वीडियो06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अबू हमज़ा को सात साल की सज़ा07 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||