|
लंदन बम विस्फोट: तीन के ख़िलाफ़ आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में जुलाई 2005 को हुए आत्मघाती बम विस्फोटों के सिलसिले में तीन लोगों के ख़िलाफ़ आरोप तय किए गए हैं. इस विस्फोटों के संदर्भ में मोहम्मद शकील, वाहिद अली और सदीर सलीम नाम के तीन लोगों पर परिवहन के संसाधन और पर्यटन केंद्रों पर हुए बम धमाकों की साजिश में शामिल होने के आरोप हैं. सात जुलाई 2005 को हुए चार सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई थी. इन चार धमाकों में से तीन लंदन की भूमिगत रेलगाड़ियों में हुए थे जबकि एक अन्य विस्फोट बस में हुआ था. इन तीनों अभियुक्तों को दो हफ़्ते पहले ही गिरफ्तार किया गया था. स्कॉटलैंड यार्ड के हवाले से कहा गया है कि इन धमाकों के सिलसिले में अन्य अभियुक्तों को खोजने का काम अभी ख़त्म नहीं हुआ है और इस सिलसिले में और गिरफ़्तारियाँ हो सकती हैं. आरोप इन तीनों लोगों पर आरोप है कि ये सात जुलाई 2005 को हुए धमाकों की साजिश में शामिल हैं और इन्होंने विस्फोट करने वालों की एक नवंबर 2004 से 29 जून 2005 के दौरान मदद की ताकि इन आत्मघाती हमलों को अंजाम दिया जा सके. धमाकों के सिलसिले में अभी तक किसी पर कोई आरोप तय नहीं किया गया था और इन तीनों पर आरोप इन धमाकों के सिलसिले में पहला मामला है. इन तीनों लोगों की उम्र 30 वर्ष, 23 वर्ष और 26 वर्ष बताई जा रही है. इन तीनों अभियुक्तों को शनिवार को लंदन की एक अदालत में पेश किया जाना है. जाँचरकर्ताओं का कहना है कि उन्हें इन धमाकों के बारे में अभी तक कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिल चुकी हैं और इससे काफ़ी कुछ पता लगा है पर अभी भी जाँच का काम ख़त्म नहीं हुआ है और इसलिए भविष्य में और लोगों को गिरफ़्तार किया जा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें लंदन धमाकों में तीन गिरफ़्तार22 मार्च, 2007 | पहला पन्ना लंदन में 'लेटर बम' धमाका, महिला घायल05 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लंदन धमाकों की बरसी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़लत आदमी मारा गया: लंदन पुलिस23 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना धमाकों में मरने वालों की संख्या 49 हुई08 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||