|
'ब्लैकवॉटर ने 17 लोगों की हत्या की थी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी सरकार का कहना है कि अमरीकी निजी सुरक्षा कंपनी ब्लैकवॉटर के सुरक्षा गार्डों ने 11 नहीं बल्कि 17 लोगों की हत्या की थी. पहले ऐसी ख़बरें आईं थीं कि इस गोलीबारी में 11 लोग मारे गए थे. इराक़ सरकार का कहना है कि सरकारी जाँच से पता चला है कि अमरीकी सुरक्षा कंपनी ब्लैकवॉटर के सुरक्षा गार्डों को गोली चलाने के लिए किसी ने उत्तेजित नहीं किया था. पिछले महीने निजी सुरक्षा कंपनी ब्लैकवॉटर ने बग़दाद में कई इराक़ी आम नागरिकों को गोली मार दी थी. सरकार प्रवक्ता अली अल-दबाघ का कहना था कि अमरीकी राजनयिकों की सुरक्षा कर रहे ब्लैकवॉटर के सुरक्षा गार्डों पर किसी ने एक पत्थर भी नहीं फेंका गया था. इराक़ में ब्लैकवॉटर के सुरक्षागार्डों को सज़ा देने की जोरशोर से मांग की जा रही है. इसके पहले ब्लैकवॉटर यह कहता आया है कि उसके कर्मचारियों ने एक हमले के जवाब में गोलियाँ चलाईं थीं. निजी सुरक्षा गार्ड ग़ौरतलब है कि इराक़ में क़ानून और व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए लाखों सुरक्षा गार्ड तैनात हैं जिन्हें निजी कंपनियों से किराए पर रखा गया है. ब्लैकवॉटर को अमरीकी विदेश विभाग ही किराए पर लेती है. पिछले महीने सुरक्षा गार्डों ने ताबड़तोड़ गोलियाँ चला कर कई लोगों की हत्या कर दी थी. आलोचकों का कहना है कि इन्हें उचित प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है और वे सिर्फ़ अपने मालिक के प्रति वफ़ादार होते हैं. इस घटना के बाद इसमें शामिल ब्लैकवॉटर सुरक्षागार्डों को तुरंत इराक़ छोड़ने को कहा गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी सुरक्षा कंपनी पर प्रतिबंध17 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना हथियारों की तस्करी का आरोप22 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में भ्रष्टाचार को लेकर चिंता21 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी राजनयिकों पर यातायात पाबंदी19 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'सैनिकों की संख्या और घट सकती है'15 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना सद्र समर्थक पार्टी ने गठबंधन छोड़ा15 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से सैनिकों की आंशिक वापसी'14 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||