|
ज़वाहिरी का नया वीडियो सामने आया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल क़ायदा के शीर्ष नेताओं में से एक अयमन अल ज़वाहिरी का एक नया वीडियो जारी हुआ है. इसमें उन्होंने मुसलमानों से पश्चिम के ख़िलाफ़ जेहाद छेड़ने और इराक़ में विद्रोह को समर्थन देने के लिए एकजुट होने का अनुरोध किया है. उन्होंने अरब सरकारों का तख्ता पलट करने की भी अपील की है. इसमें सऊदी अरब और मिस्र की सरकारें शामिल हैं. उनका कहना है कि ये सरकारें भ्रष्ट हैं. इस साल यह आठवाँ वीडियो है जिसमें ज़वाहिरी नज़र आए हैं. यह पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया. इस वीडियो में ब्रिटेन के विफल कार धमाकों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. अयमन अल ज़वाहिरी पेशे से आँखों के डॉक्टर रहे हैं और उन्हें अल क़ायदा का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है. कुछ विश्लेषक मानते हैं कि 11 सितंबर, 2001 के हमलों के पीछ अयमन अल ज़वाहिरी की ही सोच रही थी. 2001 में अमरीका ने जो दुनिया के सबसे वांछित 22 चरमपंथियों की जो सूची जारी की थी, उसमें ज़वाहिरी का नाम ओसामा बिन लादेन के बाद दूसरे नंबर पर था और उन पर ढाई करोड़ डॉलर का इनाम रखा गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी ने और सेना भेजने की चुनौती दी23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अल-क़ायदा चाहता है अमरीका बात करे20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश झूठे और विफल - ज़वाहिरी30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अगला निशाना अरब देश और इसराइल'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी की धमकी: हमलों का जवाब देंगे27 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी की तारीफ़ की09 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने की 'शहीदों' की तारीफ़21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'सेना हटाने की बात इस्लाम की जीत'06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||