|
प्रोदी को राजनीतिक जीवनदान मिला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के प्रधानमंत्री रोमानो प्रोदी ने सीनेट में विश्वासमत हासिल कर लिया है जिसके बाद अब वह अपने पद पर बने रह सकते हैं और इसी के साथ पिछले कुछ दिनों से चल रहा राजनीतिक संकट दूर हो गया है. हालाँकि प्रोदी ने यह विश्वास मत बहुत मामूली अंतर से हासिल किया है. प्रोदी के समर्थन में 162 वोट और विरोध में 157 वोट पड़े. लगभग एक सप्ताह पहले प्रोदी ने विदेश नीति के मुद्दे पर सीनेट में बहुमत खो दिया था जिसके बाद राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था. प्रोदी को सिर्फ़ पाँच वोट से राजनीतिक जीवनदान मिला जिनमें चार ऐसे सीनेटर भी थे जो निर्वाचित नहीं होते और जीवन भर के लिए मनोनीत किए जाते हैं. इटली की राजधानी रोम में बीबीसी संवाददाता क्रिश्चियन फ्रेज़र का कहना है कि अगर उनका समर्थन नहीं मिलता तो प्रोदी का विश्वासमत हासिल करना तलवार की धार पर चलने जैसा था. राष्ट्रपति गियोर्गियो नैपोलितानो ने पिछले सप्ताह प्रोदी से प्रधानमंत्री पद पर बने रहने को कहा और इस सप्ताह बुधवार को सीनेट में बहुमत साबित करने के लिए कहा था. सीनेट में तो प्रोदी ने विश्वास मत हासिल कर लिया लेकिन सीनेट के निचले सदन में भी उन्हें शुक्रवार को यह इम्तेहान पास करना होगा. बुधवार को सीनेट में विश्वासमत हासिल करने बाद प्रोदी ने पत्रकारों से कहा, "मैं ख़ुश हूँ और अब मैं निचले सदन में भी विश्वासमत हासिल करुंगा." नौ महीने तक प्रधानमंत्री बने रहने के बाद प्रोदी ने पिछले सप्ताह उस समय इस्तीफ़ा दे दिया था जब उनकी गठबंधन सरकार में शामिल कम्युनिस्ट पार्टी के दो सदस्यों ने प्रोदी के ख़िलाफ़ वोट दिया था जिसके बाद उनकी सरकार अल्पमत में आ गई थी. कम्युनिस्ट पार्टी के सांसदों ने अफ़ग़ानिस्तान में इटली के सैनिकों की तैनाती और उत्तरी इटली में अमरीका के एक वायु सैनिक अड्डे के विस्तार पर ऐतराज़ जताया था. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रोदी से पद पर बने रहने का अनुरोध24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इटली में प्रधानमंत्री के इस्तीफ़े से संकट21 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इतालवी जज ने 'फ़ोन वैंडिंग' को सही ठहराया21 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना सीआईए के अपहरण काँड में मुक़दमा16 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना मर कर भी जुदा न हुए08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी ने अब पत्नी से माफ़ी माँगी31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना पोप ने कहा, उन्हें 'ग़लत समझा गया'20 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में अगुआई के लिए तैयार इटली22 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||