|
इटली में प्रधानमंत्री के इस्तीफ़े से संकट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के प्रधानमंत्री रोमानो प्रोदी ने इस्तीफ़ा दे दिया है. संसद में विदेश नीति पर पेश एक प्रस्ताव पर हुए मतदान में हार मिलने के बाद उन्होंने यह क़दम उठाया. प्रोदी के नेतृत्व वाली मध्य-दक्षिणपंथी सरकार सिर्फ़ दस माह पुरानी है. पिछले कुछ दिनों से अफ़ग़ानिस्तान में इतालवी सैनिकों की तैनाती और उत्तरी इटली में अमरीकी सैनिक ठिकाने के विस्तार पर उन्हें विरोधों का सामना करना पड़ रहा था. प्रोदी सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान में सैनिकों की तैनाती से संबंधित एक प्रस्ताव सीनेट में पेश किया था लेकिन इस पर हुए मतविभाजन में सरकार की हार हो गई. प्रस्ताव के पास होने के लिए जरूरी 160 मतों की बजाए वे केवल 158 मत ही हासिल कर पाए. 136 सदस्यों ने प्रस्ताव के खिलाफ़ मतदान किया जबकि 24 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लेने का फ़ैसला किया. इसके बाद इतालवी प्रधानमंत्री ने इस्तीफ़ा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति जॉर्जियो नैपोलिटानो को सौंप दिया है. अब गठबंधन सरकार का भविष्य राष्ट्रपति के हाथों में है और जल्दी ही वह राजनीतिक दलों के साथ इस स्थिति पर आपात बातचीत शुरु करने वाले हैं. राष्ट्रपति या तो प्रधानमंत्री का इस्तीफ़ा स्वीकार कर सकते हैं या फिर उन्हें अपने पद पर बने रहने और एक नया गठबंधन बनाने को कह सकते हैं. एक विकल्प नए चुनाव की घोषणा भी हो सकती है. प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने कहा, " प्रोदी ने माना कि यह एक गंभीर संकट की स्थिति है और उन्हें सीनेट में बहुमत प्राप्त नहीं है." प्रवक्ता ने आगे कहा, " वे सिर्फ और सिर्फ़ इसी शर्त पर प्रधानमंत्री बने रहने को तैयार हैं कि आज के बाद से उन्हें बहुमत प्राप्त सभी दल यदि पूर्ण समर्थन की गारंटी दें." राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रोदी के इस कदम पर राष्ट्रपति ने अपना निर्णय सुरक्षित रखा है. ताज़ा घटनाक्रम के बाद इटली में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें इतालवी जज ने 'फ़ोन वैंडिंग' को सही ठहराया21 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना सीआईए के अपहरण काँड में मुक़दमा16 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना मर कर भी जुदा न हुए08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी ने अब पत्नी से माफ़ी माँगी31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना पोप ने कहा, उन्हें 'ग़लत समझा गया'20 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में अगुआई के लिए तैयार इटली22 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना विमान को 'ख़तरे' में इटली में उतारा18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी पर धोखाधड़ी का मुक़दमा07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||