|
मर कर भी जुदा न हुए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उनको मरे छह हज़ार साल हो गए हैं लेकिन उनका आलिंगन अटूट है. इटली में पुरातत्व वैज्ञानिकों को दो कंकाल मिले हैं जो आलिंगनबद्ध हैं. समझा जा रहा है कि मृत्यु के समय इनकी उम्र ज़्यादा नहीं रही होगी क्योंकि उनके दाँत बरक़रार हैं. एक पुरुष और एक महिला के ये कंकाल पाँच से छह हज़ार वर्ष पुराने हैं. एक कारख़ाने के लिए खुदाई का काम करते समय मिट्टी के तले दबे ये दो ढाँचे बरामद हुए हैं. मुख्य पुरातत्व वैज्ञानिक एलेना मेनोटी का कहना है, "यह एक असाधारण मामला है. नवपाषाण युग में दो लोगों को एक साथ दफ़नाए जाने के कोई चिन्ह नहीं मिलते हैं और दो लोगों का इस तरह आलिंगनबद्ध होना तो एक अनहोनी घटना है". इस दम्पत्ति के पास ही एक चाकू और तीर भी रखे मिले हैं. वैज्ञानिक अब इन कंकालों की जाँच कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि इन दोनों की मौत कैसे हुई. एलेना मेनोटी का कहना है, "मैं पच्चीस साल से यह काम कर रही हूँ. कितने ही खुदाई अभियानों में शामिल रही हूँ लेकिन ऐसा अद्भुत नज़ारा मैंने कभी नहीं देखा". | इससे जुड़ी ख़बरें प्राचीनतम कंकाल अमरीका जाएगा25 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान चालीस लाख साल पुराने अवशेष07 मार्च, 2005 | विज्ञान क्या आप की अलमारी में कोई कंकाल है?10 जनवरी, 2006 | Learning English साइबेरिया में विशाल हाथी का कंकाल23 मई, 2006 | विज्ञान डोडो की हज़ारों साल पुरानी हड्डियां 25 जून, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||