|
इतालवी जज ने 'फ़ोन वैंडिंग' को सही ठहराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली में एक जज ने एक पाकिस्तानी युगल के फ़ोन पर शादी करने के अधिकार को सही ठहराया है. फ़ोन पर शादी करने के चलते पाकिस्तान में इतालवी दूतावास ने कहा था कि वो व्यक्ति अपनी पत्नी को इटली नहीं ला सकता. मिलान में इस व्यक्ति ने अदालत को बताया कि उसे डर था कि अगर वो शादी करने के लिए पाकिस्तान जाएगा तो उसकी नौकरी जा सकती है. इस व्यक्ति ने शादी की खुशियाँ मनाते अपने रिश्तेदारों का वीडियो भी दिखाया- हालाँकि उसमें दुल्हा-दुल्हन नहीं थे. ये व्यक्ति इटली में वैध तरीके से रहता है और उसने स्थानीय पुलिस प्रमुख से अनुमति ली थी कि वे फ़ोन पर शादी कर सके और उसके बाद अपनी पत्नी को इटली बुला सके. अदालत में गए इस मामले में अब जज ने कहा है कि पाकिस्तान में इटली के कूटनियकों का बर्ताव ग़ैर-कानूनी था. जज ने कहा है कि अहम बात ये है कि फ़ोन पर हुई शादी को पाकिस्तानी क़ानून मान्यता देता है. | इससे जुड़ी ख़बरें शिया महिलाओं को तलाक़ का हक़ मिला26 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस क्या हुआ राष्ट्रपति शिराक के साथ....28 जनवरी, 2006 | पत्रिका एल्टन जॉन ने 'शादी' रचाई21 दिसंबर, 2005 | पत्रिका दुनिया की सबसे भव्य शादियों में से एक22 जून, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||