BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 जनवरी, 2006 को 14:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या हुआ राष्ट्रपति शिराक के साथ....
ज़्याक शिराक
शिराक ने पूरे वाक्या को हसी में उड़ा दिया
शुक्रवार को फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने फ़ोन पर 'कनाडा के प्रधानमंत्री' से बात की लेकिन बाद में पता चला कि कनाडा के किसी व्यक्ति ने शिराक के साथ मज़ाक किया था.

हुआ कुछ यूँ कि फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक के निवास पर शुक्रवार को कनाडा से उनके लिए विशेष टेलीफ़ोन कॉल आई.

राष्ट्रपति शिराक ने समझा कि ये फ़ोन कनाडा के नए प्रधानमंत्री स्टीफ़न हार्पर ने किया है जिनकी पार्टी कुछ दिन पहले ही चुनाव जीती है.

और लगे हाथ राष्ट्रपति शिराक ने फ़ोन करने वाले व्यक्ति को, जिसे वे कनाडा के प्रधानमंत्री समझ रहे थे, चुनाव जीतने पर बधाई भी दे डाली.

चुनाव में आपकी जीत पर मैं आपको बधाई देना चाहता हूँ
ज़्यक शिराक

राष्ट्रपति शिराक ने कहा, " चुनाव में आपकी जीत पर मैं आपको बधाई देना चाहता हूँ."

फ़्रांसीसी राष्ट्रपति ने अपनी बातचीत में कनाडा और फ़्रांस के बेहतर रिश्तों का उल्लेख करते हुए ये भी उम्मीद जताई कि आगे भी वे ऐसे ही रहेंगे.

पर असल में ये फ़ोन कनाडा के प्रधानमंत्री ने नहीं बल्कि कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर से दो लोगों ने किया था जो ख़ुद को मास्कड अवेंजरस कहते हैं.

लेकिन इससे बेख़बर, राष्ट्रपति शिराक फ़ोन करने वाले से ‘कनाडा के प्रधानमंत्री’ के तौर पर ही बात करते रहे.

हसी में उड़ाया

‘स्टीफ़न हार्पर’ बनकर बात करने वाले व्यक्ति ने शिराक से शिकायत भी कर दी कि फ़्रांस की प्रेस ने उनकी खराब छवि पेश की है- वो भी फ़्रांससी-कनाडा की भाषा के लहजे में.

 हमने सोचा कोशिश करके देखते हैं और हम बहुत खुश हैं कि हमारा तरीका कारगर साबित हुआ
मार्क, फ़ोन करने वाले व्यक्ति

इस पर शिराक ने जबाव देते हुए कहा, "आप अख़बारों को पुरानी बातें लिखने से तो नहीं रोक सकते. ये बात फ़्रांस में सच है और कनाडा में भी."

इस पर दूसरी ओर से जबाव आया, “बिल्कुल राष्ट्रपति महोदय, लिबर्टी, एक्वेलिटी एंड फ़्रेटर्निटी (यानि उदारता, समानता और भाईचारा ).”

राष्ट्रपति शिराक ने तो ‘स्टीफ़न हार्पर’ को फ़्रांस आने का न्योता भी दे डाला.

ख़ैर बातचीत का ये दौर कुछ देर चलता रहा जिसके बाद फ़ोन करने वाले ने आख़िरकर अपनी असली पहचान बता दी जिसे सुनकर राष्ट्रपति शिराक ने ख़ूब ठहाके लगाए.

फ़्रांसीसी राष्ट्रपति ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कनाडा और वहाँ की नई सरकार के प्रति दोस्ताना रुख़ की जो बात उन्होंने कही है वो सही है.

मार्क-एंटोआइन ऑडेट नाम का जो व्यक्ति ‘स्टीफ़न हार्पर’ बनकर बात कर रहा था, वो अपने साथी के साथ कनाडा के सीकेओई स्टेशन पर काम करता है. ये कनाडा का सबसे लोकप्रिय रेडियो स्टेशन है.

राष्ट्रपति शिराक के साथ मज़ाक करने के बारे में मार्क ने बताया, “हमने सोचा कोशिश करके देखते हैं और हम बहुत खुश हैं कि हमारा तरीका कारगर साबित हुआ.”

मार्क और उनके साथी इससे पहले खिलाड़ी टाइगर वुड्स, गायक बोनो और पॉल मैक्कर्टनी जैसी शख़्सियतों को भी अपना निशाना बना चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोई देश सुरक्षित नहीं: शिराक
14 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>