BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 जुलाई, 2005 को 16:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोई देश सुरक्षित नहीं: शिराक
बैस्टिल दिन समारोह में शिरक़त करते फ्रांस के राष्ट्रपति शिराक
बैस्टिल दिन समारोह में शिरक़त करते फ्रांस के राष्ट्रपति शिराक
फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने कहा है कि इराक़ युद्ध का विरोध करने के बावजूद फ़्रांस आतंकवाद के ख़तरे से सुरक्षित नहीं है.

फ़्रांस में बैस्टिल डे के मौक़े पर उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की अपनी अलग ही मानसिकता होती है.

समारोह के दौरान फ़्रांस में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में बैस्टिल डे समारोह के दौरान राष्ट्रपति शिराक को मारने की कोशिश की गई थी.

इस बार बैस्टिल डे समारोहों के मौक़े पेरिस में पाँच हज़ार पुलिसकर्मी तैनात थे जिसमें ब्राज़ील का एक सैनिक दल भी शामिल था. समारोह में ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने भी भाग लिया.

14 जुलाई 1789 में पेरिस के पूर्व बैस्टिल जेल पर नाराज़ लोगों ने धावा बोल दिया था.

इस घटना ने फ़्रांस में क्रांति की लहर शुरू करने में चिंगारी का क़ाम किया और जल्द ही वहाँ राजशाही का अंत हो गया.

इसी की याद में हर साल बैस्टिल डे मनाया जाता है.

शिराक की चिंताएँ

टेलीविज़न पर बोलते हुए ज़्याक शिराक ने फ़्रांस के सामाजिक ढाँचे का बचाव किया. उनका कहना था कि ब्रिटेन के मुक़ाबले फ़्रांस में ग़रीबी रेखा के नीचे रहने वाले बच्चों की संख्या क़म है.

उन्होंने कहा कि भले ही ब्रिटेन में बेरोज़गारी की दर क़म हो लेकिन बेहतर भविष्य की ख़ातिर फ्रांस शिक्षा और शोध में ज़्यादा निवेश कर रहा है.

बीबीसी संवाददाता जैकी राउलैंड का कहना है कि ये समारोह ऐसे वक़्त हुआ है जब फ़्रांस शंकाओं के दौर से गुज़र रहा है.

2012 ओलंपिक ख़ेलों की मेज़बानी न मिलना पेरिस के लिए बड़ा झटका है.

बीबीसी संवाददाता कहते हैं कि फ़्रांस में अगला राष्ट्रपति चुनाव क़रीब दो साल बाद होगा लेकिन अभी से ऐसा महसूस होने लगा है मानो शिराक के दौर का अंत हो गया हो.

एक मत सर्वेक्षण के मुताबिक़ दस में से छह फ्रांसीसी लोगों को अपने राष्ट्रपति में भरोसा नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>