| हमले से स्थिति और ख़तरनाक हुई: शिराक़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस के राष्ट्रपति ज्याक शिराक़ ने कहा है कि उन्हें इस दावे पर शक है कि सद्दाम हुसैन को इराक़ में सत्ता से हटाने के बाद दुनिया ज़्यादा सुरक्षित हुई है. उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के उस दावे पर बार-बार सवाल उठाया है जिसमें वे कहते आए हैं कि इराक़ पर अमरीकी हमले के बाद दुनिया और सुरक्षित जगह बन गई है. अपनी ब्रिटेन यात्रा से पहले बीबीसी के साथ एक विशेष इंटरव्यू में उन्होंने संकेत दिया कि इराक़ पर अमरीकी हमले के बाद वहाँ की स्थिति और ख़तरनाक हो गई है. उनका कहना था कि पूरी दुनिया में कट्टरपंथी मुसलमान एकजुट हो गए हैं और 'आतंकवाद को बढ़ावा मिला है.'
राष्ट्रपति शिराक़ का कहना था, "सद्दाम हुसैन का सत्ता से हटना कुछ हद तक सकारात्मक बात थी. लेकिन उसके बाद जो प्रतिक्रिया हुई उससे कई कई देशों में इस्लाम के अनुयायी एकजुट हुए जिससे विश्व स्थिति और ख़तरनाक हुई है." फ़ांसीसी राष्ट्रपति शिराक़ का कहना था कि इराक़ में कोई भी हस्तक्षेप संयुक्त राष्ट्र को विश्वास में लेकर ही किया जाना चाहिए था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||