BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आतंकवाद विरोधी विधेयक दोबारा गिरा
लंदन पुलिस
पुलिस को ज़्यादा अधिकार देने वाला प्रस्ताव भी गिर गया था
ब्रिटेन में विवादित नए आतंकवाद विरोधी विधेयक को हाउस ऑफ़ लार्ड्स में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है.

इस विधेयक में 'आतंकवाद को महिमामंडित' करने को अपराध की श्रेणी में रखने वाली योजना को हाउस ऑफ़ लार्ड्स ने ठुकरा दिया.

इस विधेयक की हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में यह दूसरी हार है. इससे पहले पिछले साल नवंबर में सांसदों ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिसमें कहा गया था कि पुलिस 'संदिग्ध आतंकवादियों' को बिना किसी आरोप के 90 से 28 दिनों तक हिरासत में रख सकती है.

इसके बाद अब हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स ने इस विधेयक में 'आतंकवाद को महिमामंडित' करने को अपराध की श्रेणी में रखने पर आपत्ति जताई है.

सांसदों का कहना है कि यह प्रस्ताव ठीक नहीं है और इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर असर पड़ सकता है. हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स ने कहा कि यह प्रस्ताव आतंकवाद के ख़तरे के प्रति असंगत लगता है.

सरकार को इस विधेयक की उस योजना पर भी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें 'आतंकवाद से संबंधित प्रकाशन' के प्रसार पर रोक लगाने की बात कही गई थी.

इस प्रस्ताव पर सांसदों का मानना था कि इससे पठन-पाठन करने वालों, लाइब्रेरियन और किताब की दुकान के मालिकों पर भी मुक़दमा चल सकता है.

इस बीच गृह मंत्रालय ने कहा है कि आतंकवाद को महिमामंडित करने पर पाबंदी लगाने की बात लेबर पार्टी ने अपने घोषणापत्र में भी कही थी और वह हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के फ़ैसले को हाउस ऑफ़ कॉमन्स में पलटने की कोशिश करेगा.

मंत्रालय का कहना है कि समाज में कई युवा और संवेदनशील लोग हैं, जो घृणा के संदेश के बहकावे में आ जाते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
21 जुलाई धमाकों में गिरफ़्तारी
22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
लंदन बम 'हमलावर' का अंतिम संस्कार
27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
'धमाकों से पहले अभ्यास किया गया'
20 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
राइसिन हमलों की साज़िश में सज़ा
13 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
'लंदन बम हमलावर' का वीडियो टेप
01 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>