|
लंदन बम 'हमलावर' का अंतिम संस्कार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सात जुलाई को लंदन में हुए बम धमाकों के एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर शहज़ाद तनवीर के अवशेष पाकिस्तान में दफ़न कर दिए गए हैं. बुधवार को 22 वर्षीय शहज़ाद तनवीर के अवशेष को उनके रिश्तेदार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ले गए. पाकिस्तान के गृह मंत्री आफ़ताब शेरपाओ ने पुष्टि की है कि शहज़ाद तनवीर की अंत्येष्टि कर दी गई है. लंदन में सात जुलाई 2005 को हुए चार आत्मघाती बम हमलों में कम से कम 50 लोग मारे गए थे और पुलिस के अनुसार चारों हमलावर भी घटनास्थल पर ही मारे गए थे. पाकिस्तान ने इन बम धमाकों के बाद पाकिस्तान में मदरसों पर कड़े नियम-क़ानून लागू कर दिए गए थे क्योंकि जाँच में पता चला था कि चार में से दो हमलावर पाकिस्तान के मदरसों में पढ़ चुके थे. लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शहज़ाद तनवीर की अंत्येष्टि के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान के गृह मंत्री ने बताया कि लंदन से लाहौर लाए जाने के बाद तनवीर के अवशेषों को उनके गृह नगर समुंदरी में दफ़न कर दिया गया. समुंदरी गाँव के लोगों ने बताया है कि अंतिम संस्कार का सारा इंतज़ाम शहज़ाद तनवीर के चाचा ताहिर परवेज़ ने किया था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि एक स्थानीय दरगाह के अंदर स्थित क़ब्रिस्तान में हुए अंतिम संस्कार में लगभग 150 लोग शामिल हुए. ब्रितानी पुलिस का कहना है कि शहज़ाद तनवीर ने लंदन के ऑल्डगेट ईस्ट भूमिगत स्टेशन पर ख़ुद को बम से उड़ा लिया था, इस धमाके में सात लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटेन में नए सुरक्षा नियमों की घोषणा24 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ पोप की अपील20 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना लंदन पुलिस के दावे पर सवालिया निशान17 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना बकरी की ब्रिटेन वापसी पर रोक12 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'लंदन के आर्थिक संस्थान निशाने पर'10 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'मौलवियों पर देशद्रोह की कार्रवाई संभव'07 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना ज़वाहिरी के टेप की जाँच05 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अल क़ायदा की और हमलों की चेतावनी04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||