|
आतंकवाद के ख़िलाफ़ पोप की अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी के दौरे पर गए पोप बेनेडिक्ट 16वें ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे आतंकवाद का प्रसार रोकने में मदद करें. पोप बेनेडिक्ट जर्मनी के ही हैं. शनिवार को कोलोन में उन्होंने जर्मनी के मुस्लिम नेताओं से बातचीत की. बातचीत के बाद उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों को क्रूरता की संज्ञा दी. पोप बेनेडिक्ट ने कहा कि मुस्लिम नेताओं पर ये बड़ी ज़िम्मेदारी है कि वे युवा मुसलमानों को शिक्षित करें. मुस्लिम नेताओं से मुलाक़ात के बाद पोप ने एक पार्क में सार्वजनिक प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. आकलन है कि इस प्रार्थना सभा में सात लाख लोग शामिल हुए. 'अंधकार' पोप ने कोलोन में क़रीब 30 मुस्लिम नेताओं से मुलाक़ात की. पोप ने चेतावनी दी कि अगर विभिन्न धर्मों के नेता मिलकर काम नहीं करेंगे तो एक 'नयी असभ्यता का अंधकार' झेलना पड़ सकता है. पोप ने बैठक के दौरान कहा, "मैं समझता हूँ कि आतंकवाद के प्रसार के बारे में मैं आपकी चिंता को ही आवाज़ दे रहा हूँ." चार महीने पहले ही पोप जॉन पॉल द्वितीय की मौत के बाद उन्हें नया पोप चुना गया था. कोलोन स्थित बीबीसी संवाददाता डेविड विली का कहना है कि पोप के पद पर चुनाव के बाद से पोप बेनेडिक्ट लंदन बम धमाकों जैसी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद की घटनाओं पर काफ़ी संयत टिप्पणी देते रहे हैं. शनिवार को ही पोप ने जर्मनी के चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर और विपक्षी नेता एंजेला मर्केल से भी मुलाक़ात की. एक दिन पहले पोप बेनेडिक्ट ने कोलोन में ही एक यहूदी उपासनागृह का दौरा किया था और यहूदी विरोधी भावना बढ़ने पर चिंता जताई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||