|
पोप ने मीडिया को धन्यवाद दिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने नए पोप के चयन के 'ऐतिहासिक' मौक़े की 'शानदार' रिपोर्टिंग के लिए पत्रकारों को धन्यवाद दिया. पत्रकारों और श्रद्धालुओं के एक बड़े समूह को संबोधित करते हुए पोप ने कहा कि मीडिया के कवरेज की वजह से दुनिया भर के रोमन कैथोलिक इस घटना का अनुभव कर सके. उन्होंने कहा कि आधुनिक संचार तरीक़े दुनिया भर के लोगों तक आसानी से पहुँच सकते हैं और शांति फैलाने के काम में मददगार साबित हो सकते हैं. उनके संबोधन के दौरान वहाँ मौजूद एक हज़ार से ज़्यादा लोगों ने बार-बार तालियाँ बजाईं और पोप का नाम का ले कर नारे लगाए. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मानवता ने मीडिया की पहुँच का एक अभूतपूर्व नज़ारा देखा है जिसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती. पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने कहा कि उनके पूर्ववर्ती पोप जॉन पॉल द्वितीय ने मीडिया की क्षमता और उसके मूल्यों को पहचाना और वह यह सहयोग बनाए रखना चाहते हैं. पोप ने अपने संबोधन के दौरान इतालवी, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच और जर्मन भाषा का इस्तेमाल किया. रोम में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लगता है वैटिकन पोप की एक नरम छवि दिखाना चाहता है क्योंकि उन्हें एक ऐसे कड़े अनुशासनवादी के तौर पर देखा जाता है जो रोमन कैथोलिक सिद्धांतों को कड़ाई से लागू कराया जाना चाहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||