BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 सितंबर, 2005 को 02:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'लंदन बम हमलावर' का वीडियो टेप
इस व्यक्ति को मोहम्मद सिद्दीक़ ख़ान बताया गया है
वीडियो में नज़र आने वाला व्यक्ति योर्कशर में बोली जाने वाली अंग्रेज़ी बोलता है
अरबी टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा पर एक वीडियो दिखाया गया है जिसमें वह व्यक्ति नज़र आता है जिसे लंदन में सात जुलाई को हुए बम धमाकों के चार हमलावरों में से एक माना जाता है.

गुरूवार, सात जुलाई को लंदन की परिवहन व्यवस्था पर हुए चार बम धमाकों में 52 लोगों की मौत हुई थी.

वीडियो में यह व्यक्ति ख़ुद को मोहम्मद सिद्दीक़ ख़ान बताता है और अपने इरादों के बारे में बात करता है.

इस वीडियो टेप में ख़ान ने कहा है कि ब्रितानी सरकार ने मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़्यादतियाँ की हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ख़ान लंदन बम धमाकों की ज़िम्मेदारी तो नहीं लेता लेकिन ओसामा बिन लादेन सहित कुछ अन्य अल क़ायदा नेताओं की तारीफ़ करता है.

बीबीसी के राजनीतिक संपादक निक रोबिन्सन ने कहा है कि प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने इस टेप पर कोई टिप्पणी नहीं की है और विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि वह वीडियो के किसी पहलू पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा.

अल जज़ीरा पर ही एक अन्य वीडियो टेप भी दिखाया गया है जिसमें अल क़ायदा के अयमन अल ज़वाहरी ने धमाकों की ज़िम्मेदारी ली है और नए हमलों की धमकी भी दी है.

बीबीसी के गृह मामलों की संवाददाता मार्गरेट गिलमोर का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह टेप कब और कहाँ रिकॉर्ड किया गया या क्या ख़ान ज़वाहिरी के उस इंटरव्यू से अवगत था जिसे उसके टेप के साथ दिखाया गया है.

आरोप

लंदन पुलिस ने कहा था कि तीस वर्षीय मोहम्मद सिद्दीक़ ख़ान एजवेयर रोड स्टेशन पर हुए धमाके के लिए ज़िम्मेदार था जिसमें छह लोग मारे गए थे और 120 घायल हुए थे.

ख़ान को चार हमलावरों में सबसे ज़्यादा उम्र का बताया जाता है और वह भी धमाकों में ही मारा गया बताया जाता है.

अभी यह पता नहीं चला है कि यह टेप ख़ान की मौत से कितने समय पहले और कहाँ तैयार किया गया.

अयमन अल ज़वाहिरी
टेप में ज़वाहिरी ने अरबी भाषा में बात की है

टेप में वह व्यक्ति कहता है, "हमारे शब्द तब तक बेजान रहते हैं जब तक कि हम उनमें अपने ख़ून के ज़रिए जान नहीं डालते. मैं और मेरे जैसे हज़ारों लोगों ने उस मक़सद के लिए अपना सबकुछ छोड़ दिया है जिसमें हम विश्वास करते हैं."

वह कहता है कि दुनिया भर में "उनके अपने लोगों" पर जो अत्याचार किए गए उनके लिए आम लोग ज़िम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने ऐसी लोकतांत्रिक सरकारों का समर्थन किया जिन्होंने वे अत्याचार किए.

वह कहता है, "जब तक हम सुरक्षित महसूस नहीं करते, आप हमारा निशाना रहेंगे. जब तक आप मेरे लोगों पर बमबारी, गैस का प्रयोग, बंदी बनाना और प्रताड़ना बंद नहीं करते, तब तक हम यह लड़ाई बंद नहीं करेंगे."

टेप में वह व्यक्ति कहता है, "हम युद्ध कर रहे हैं और मैं एक सिपाही हूँ. अब आप भी इस स्थिति की असलियत महसूस करेंगे."

'दुश्मन की ज़मीन'

अल क़ायदा का नंबर दो माने जाने वाले अयमन अल ज़वाहिरी ने एक अलग वीडियो में लंदन बम धमाकों को प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की नीतियों पर एक 'तमाचा' बताया है.

सात जुलाई को हुए लंदन बम धमाकों के बाद ज़वाहिरी का यह दूसरा टेप बताया गया है. पहला टेप चार अगस्त को आया था जिसमें उन्होंने और हमलों की चेतावनी दी थी.

अरबी भाषा में रिकॉर्ड कराए गए वीडियो में ज़वाहिरी ने कहा कि बम धमाके इस बात का सबूत हैं कि अल क़ायदा ने लड़ाई को 'दुश्मन की ज़मीन' तक पहुँचा दिया है.

लंदन पुलिस ने पुष्टि की है कि वह इस टेप के बारे में जानती है.

लंदन बम धमाकों में मारे गए एक व्यक्ति के एक संबंधी ने कहा है कि यह कोई ताज्जुब की बात नहीं है कि अल क़ायदा धमाकों की ज़िम्मेदारी ले रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>