|
'धमाकों से पहले अभ्यास किया गया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन पुलिस का कहना है कि लंदन में सात जुलाई को बम धमाके करने वाले चार में से तीन संदिग्ध हमलावरों ने धमाकों से दस दिन पहले इस कार्रवाई का अभ्यास किया था. जाँचकर्ता टीवी पर रिकॉर्ड की गई कई हज़ार घंटों की रील का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद इस नतीजे पर पहुँचे हैं. सात जुलाई को तीन रेल स्टेशनों और एक बस में हुए धमाकों में 52 लोग मारे गए थे. टीवी पर रिकॉर्ड किया पाया गया कि तीन हमलावर ल्यूटन रेल स्टेशन से रेलगाड़ी पर चढ़े और फिर किंग्सक्रॉस स्टेशन तक पहुँचे और इसका भी रिकॉर्ड मौजूद है. पुलिस को इस अभ्यास का पता तब चला जब उन्हें सदिग्ध हमलावरों के घरों से टिकट और रसीदें मिलीं. स्कॉटलैंड यार्ड के आतंकवाद निरोधक विभाग के अध्यक्ष पीटर क्लार्क का कहना था, "मतलब यही है कि संभवत: उन्होंने पहले अभ्यास किया. हमें पता है कि चरमपंथी समय, जगह का नक्शा और सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए इस तरह का अभ्यास करते हैं." उनका कहना था कि जाँच कई महीने चलेगी क्योंकि तीन हज़ार गवाहों के बयान और 80 हज़ार रिकॉर्ड किए गए टीवी के टेप का विश्लेषण किया गया है. उधर पहली बार अल क़ायदा के दूसरे नंबर के नेता अयमान अल-ज़वाहिरी ने अल जज़ीरा टीवी पर ये कहते हुए दिखाया गया है कि उनके एक गुट ने लंदन में धमाके किए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||