|
उस्मान का इटली से प्रत्यर्पण मंज़ूर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन सरकार के एक वकील ने कहा है कि लंदन में 21 जुलाई को नाकाम बम हमलों का एक संदिग्ध हमलावर हुसैन उस्मान इटली से ब्रिटेन को प्रत्यार्पित किए जाने के ख़िलाफ़ अपनी अपील हार गया है. इटली के सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को अपना वह फ़ैसला बरक़रार रखा कि हुसैन उसमान को ब्रिटेन को प्रत्यार्पित किया जा सकता है. हुसैन उस्मान ने सर्वोच्च न्यायलय के पहले दिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की थी. इटली के सर्वोच्च न्यायालय के इस ताज़ा फ़ैसले के बाद हुसैन उस्मान को ब्रिटेन प्रत्यार्पित करने का रास्ता साफ़ हो गया है. 27 वर्षीय हुसैन उस्मान उर्फ़ हम्दी इस्साक को 21 जुलाई के नाकाम हमलों के एक सप्ताह बाद इटली में गिरफ़्तार किया गया था. उस्मान पर आरोप है कि उसने लंदन भूमिगत रेल के शेफ़र्ड बुश स्टेशन को बम से उड़ाने की कोशिश की थी. ब्रिटेन के एक सरकारी वकील पाओलो इयोरियो ने कहा कि हुसैन उसमान को अगले दस दिन के भीतर इटली से ब्रिटेन प्रत्यार्पित किया जा सकता है. उन्होंने इटली के सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले की सुनवाई ख़त्म होने के बाद पत्रकारों को बताया, "ब्रितानी सरकार का अनुरोध मंज़ूर कर लिया गया है." उसमान को यूरोपीय गिरफ़्तारी वारंट पर 29 जुलाई को रोम में गिरफ़्तार किया गया था. हिरासत में लंदन में 21 जुलाई को हुए नाकाम बम हमलों के मामले में तीन अन्य लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं. ये तीन संदिग्ध हमलावर हैं - 27 वर्षीय इब्राहीम मुख़्तार सईद, 24 वर्षीय यासीन हसन उमर और 23 वर्षीय रम्ज़ी मोहम्मद. उन पर तीन भूमिगत रेल स्टेशनों और एक बस पर नाकाम बम धमाकों के बाद विस्फोटक सामग्री रखने और हत्या करने की कोशिश करने के आरोप लगाए गए हैं. इन तीनों और एक अन्य व्यक्ति - 32 वर्षीय मनफो क्वाकू असीदू पर हत्या की साज़िश और बम धमाके करने की साज़िश रचने के भी आरोप लगाए गए हैं. इन चारों अभियुक्तों को आगामी 14 नवंबर को अदालत में पेश किया जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||