BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 सितंबर, 2005 को 17:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तूफ़ान के बीच शहर छोड़ने के आदेश
ह्यूस्टन
ह्यूस्टन से लोगों से निकलने को कहा गया है
अमरीका में ह्यूस्टन के मेयर बिल व्हाइट ने हरिकेन रीटा के मद्देनज़र शहर के निचले हिस्से में रहने वाले लोगों को जल्द ही इलाक़ा ख़ाली करने को कहा है.

मेयर ने चेतावनी दी है कि सरकार के पास इतने वाहन नहीं कि सभी लोगों को बाहर निकाला जा सके. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एक-दूसरे की सहायता करें.

मेयर का यह आदेश ऐसे समय आया है जब हरिकेन रीटा को ख़तरनाक (लेवल पाँच) तूफ़ान घोषित कर दिया गया है.

मेयर बिल व्हाइट ने कहा, "सभी लोगों को सुरक्षित निकालने लायक़ सरकारी वाहन नहीं हैं. मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वे एक-दूसरे की सहायता करें."

हरिकेन कैटरीना से सबसे ज़्यादा प्रभावित न्यू ऑर्लियंस में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आशंका है कि हरिकेन रीटा के कारण न्यू ऑर्लियंस में फिर बाढ़ आ सकती है.

क्यूबा और फ़्लोरिडा के दक्षिणी छोर तक पहुँचने के बाद हरिकेन रीटा में और तेज़ी आ गई है. जानकारों का कहना है कि इस सप्ताह के आख़िर तक हरिकेन रीटा टेक्सस तक पहुँच सकता है.

इस दौरान 130 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. तटीय इलाक़ों में रहने वाले लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.

तैयारी

हरिकेन रीटा से होने वाली तबाही से निपटने के लिए इस बार प्रशासन से पहले से ही तैयारी कर ली है. इलाक़े में सैनिक पहुँचना शुरू हो गए हैं और ज़रूरी राहत सामग्री भी पहुँचाई जा रही है.

क्यूबा में हरिकेन रीटा ने तबाही मचाई है

मियामी से बीबीसी संवाददाता एलेस्टर लीथेड का कहना है कि प्रांतीय और संघीय सरकार हरिकेन कैटरीना के स्तर की तबाही की आशंका व्यक्त कर रहे हैं और इससे निपटने के लिए व्यापक तैयारी भी की जा रही है.

हरिकेन रीटा से होने वाली तबाही की आशंका से कई तेल कंपनियों ने इलाक़े के अपने तेल कुएँ को बंद करना शुरू कर दिया है. टेक्सस के एक अन्य शहर गैलवेस्टन को भी ख़ाली कराया जा रहा है.

हरिकेन कैटरीना के कारण टेक्सस में पनाह लिए लुईज़ियाना के हज़ारों लोगों को अब दूसरे इलाक़ों में ले जाया जा रहा है.

हरिकेन कैटरीना से सबसे ज़्यादा प्रभावित न्यू ऑर्लियंस में एक बार फिर बाढ़ का ख़तरा मँडरा रहा है- इस बार हरिकेन रीटा के कारण.

इंजीनियरों का कहना है कि काफ़ी मशक्कत के बाद उन्होंने शहर से पानी बाहर निकाला था लेकिन अब दोबारा शहर में बाढ़ का ख़तरा बढ़ गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>