|
समुद्री तूफ़ान रीटा ने मज़बूती पकड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्री तूफ़ान रीटा क्यूबा के तटवर्ती इलाक़ों और फ्लोरिडा के दक्षिणी क्षेत्र में तबाही मचाने के बाद अब मैक्सिको की खाड़ी में मज़बूती पकड़ रहा है. अधिकारियों का कहना है कि यह तूफ़ान ख़तरे की दृष्टि से श्रेणी-4 तक पहुँच सकता है और इसकी रफ़्तार 130 मील प्रतिघंटा तक हो सकती है. अधिकारियों ने संभावना जताई है कि यह तूफ़ान इस सप्ताह के अंत तक टैक्सस पहुँच सकता है. तटवर्ती शहरों से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है. न्यू ऑर्लियंस शहर में भी उच्च सतर्कता बरती जा रही है क्योंकि वहाँ इस तूफ़ान से एक बार फिर बाढ़ आने का ख़तरा पैदा हो गया है. न्यू ऑर्लियंस में समुद्री तूफ़ान से निपटने के लिए पहले से ही अतिरिक्त सैनिक और ज़रूरी चीज़ों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. एहतियात अमरीका के दक्षिणी इलाक़ों में तेल कंपनियों ने रीटा तूफ़ान के ख़तरे को देखते हुए मैक्सिको की खाड़ी में तेल उत्पादन कम कर दिया है और तेल इकाइयों को भी ख़ाली करना शुरू कर दिया है. संघीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख डेविड पॉलीसन ने कहा है कि समुद्री तूफ़ान रीटा मज़बूत होता जा रहा है और यह बेहद ख़तरनाक साबित हो सकता है.
उन्होंने कहा है कि मैक्सिको की खाड़ी के तटवर्ती इलाक़ों में रहने वाले लोगों को वहाँ से हटने के लिए तैयार रहना चाहि. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को समुद्री तूफ़ान रीटा के बारे में अवगत कराया गया है और उन्होंने इसे एक ख़तरनाक तूफ़ान क़रार दिया है. लुइज़ियाना प्रांत के उन हज़ारों निवासियों को एक बार फिर सुरक्षित स्थानों के लिए हटाया जा रहा है जिन्हें समुद्री तूफ़ान कैटरीना की वजह से पिछले महीने हटाना पड़ा था. कैटरीना से प्रभावित हज़ारों लोगों ने टैक्सस में पनाह ली थी. इस बार उन्हें अरकांसास टैनिसी पहुँचाया जा रहा है. किसी ख़तरे की स्थिति में न्यू ऑर्लियंस शहर से भी लोगों को हटाने के लिए क़रीब पाँच सौ बसें तैयार अवस्था में रखी गई हैं. तूफ़ान का भविष्य अमरीका में राष्ट्रीय समुद्री तूफ़ान (हरीकेन) केंद्र के अध्यक्ष मैक्स मेयफ़ील्ड ने कहा है कि अटलांटिक महासागर में समुद्री तूफ़ान की बढ़ी हुई गतिविधियाँ अभी और दस से बीस साल तक जारी रह सकती हैं. मैक्स मेयफ़ील्ड ने कहा कि उनका मानना है कि समुद्री तूफ़ान की यह बढ़ी हुई गतिविधि जलवायु में परिवर्तन की वजह से है न कि बढ़े हुए तापमान की वजह से. उन्होंने कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान बताया कि समुद्री तूफ़ान की इसी तरह की बढ़ी हुई गतिविधियाँ 1940 से 1960 के समय में देखी गई थीं. मेयफ़ील्ड ने कहा कि ख़ासतौर से ह्यूस्टन, गैलवेस्टन, न्यू ऑर्लियंस, टंपा और न्यूयॉर्क शहरों को समुद्री तूफ़ान की इन बढ़ी हुई गतिविधियों से ज़्यादा ख़तरा हो सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||