|
गठबंधन पर शेरॉन को मिला पार्टी समर्थन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन की लिकुद पार्टी ने विपक्षी लेबर पार्टी को सत्ताधारी गठबंधन में शामिल करने के उनके प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री शेरॉन अब लेबर पार्टी के साथ बातचीत करेंगे. इसराइली प्रधानमंत्री ने लिकुद पार्टी की केंद्रीय समिति के तीन हज़ार सदस्यों को चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें इस विषय में समर्थन नहीं मिला तो चुनाव समय से पहले करवाने पड़ेंगे. उनका ये भी कहना था कि इससे ग़ज़ा पट्टी से इसराइली सेना की वापसी में भी अड़चन पैदा हो सकती है. बीबीसी संवाददाता का कहन है कि इससे प्रधानमंत्री शेरॉन को काफ़ी बल मिला है. इससे पहले लिकुद पार्टी में उनके विरोधियों की उनके ऐसा करने की योजना तब धरी रह गई जब एक न्यायालय ने उनकी याचिका को ख़ारिज कर दिया. ये परिस्थिति तब पैदा हुई जब प्रधानमंत्री शेरॉन की सरकार में शामिल शिनुई पार्टी के मंत्रियों ने वार्षिक बजट के विरोध में मतदान किया था जिसके कारण बजट पास नहीं हो पाया था. इसराइली संसद नेसेट में शेरॉन की लिकुद पार्टी के पास 120 में से 40 सीटें हैं. गठबंधन के टूटने से इसराइल में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||