|
स्ट्रॉ ने इसराइली कार्रवाई की निंदा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने ग़ज़ा में जारी इसराइली सैनिक कार्रवाई की आलोचना की है. स्ट्रॉ ने इसराइल पर आरोप लगाया कि वह अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत अपनी ज़िम्मेदारियों का पालन नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसराइल को यह तय करना चाहिए आतंकवाद के ख़िलाफ़ उसकी कार्रवाई उसी स्तर तक सीमित हो जितना उसे ख़तरा हो. एक बयान में ब्रितानी विदेश मंत्री ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि ग़ज़ा में मानवीय सहायता एजेंसियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सितंबर के आख़िर से ग़ज़ा में हिंसा की घटनाओं में आई तेज़ी का उल्लेख करते हुए जैक स्ट्रॉ ने कहा कि इसराइल को इसका ध्यान रखना चाहिए कि उसकी कार्रवाई के दौरान निर्दोष नागरिक न मारे जाएँ. अधिकार स्ट्रॉ ने कहा कि यह सही है कि इसराइल को अपनी सुरक्षा का अधिकार है. उन्होंने माना कि हिंसा की घटनाओं में तेज़ी भी फ़लस्तीनियों चरमपंथियों द्वारा इसराइली ठिकाने पर रॉकेट हमले के कारण आई.
स्ट्रॉ का कहना था कि इसराइली कार्रवाई में अभी तक 115 फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं और इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ब्रिटेन हर तरह की आतंकवादी कार्रवाई की निंदा करता है चाहे वह फ़लस्तीनी चरमपंथियों द्वारा इसराइली ठिकाने पर हमला क्यों न हो. ब्रितानी विदेश मंत्री ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि मानवीय सहायता एजेंसियों को राहत कार्य करने में मुश्किलें पेश आ रही हैं. हाल ही में संसद में अपने एक बयान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा था कि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद मध्य पूर्व की शांति प्रक्रिया को वे व्यक्तिगत तौर पर प्राथमिकता देंगे. टोनी ब्लेयर ने कहा था कि फ़लस्तीनियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि निर्दोष इसराइली लोगों की हत्या भी आतंकवादी कार्रवाई है और उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||