| फ़लस्तीनी सुरक्षा केंद्र के बाहर धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा में फ़लस्तीनी सुरक्षा मुख्यालय के बाहर एक कार बम का ज़बरदस्त धमाका हुआ है. लेकिन इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है. फ़लस्तीनी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी और यासिर अराफ़ात के रिश्तेदार मूसा अराफ़ात को मारने की कोशिश थी. मंगलवार शाम को हुए इस धमाके की आवाज़ ग़ज़ा में दूर-दूर तक सुनी गई. अधिकारियों के मुताबिक़ यह जनरल मूसा अराफ़ात को जान से मारने की कोशिश की थी क्योंकि थोड़ी देर पहले ही वहाँ से मूसा अराफ़ात की गाड़ी गुजरी थी. तनाव कार बम धमाके के बाद वहाँ मौजूद सुरक्षा गार्ड के जवानों ने जवाबी गोलीबारी की. इलाक़ में तनाव क़ायम है. इसराइल ने इस हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है. जनरल मूसा अराफ़ात भी विवादों में रहने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं. कुछ महीने पहले जब यासिर अराफ़ात ने उन्हें ग़ज़ा का सुरक्षा प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की थी, तो वहाँ हिंसात्मक प्रदर्शन हुए थे. अराफ़ात के अपने फ़तह आंदोलन से जुड़े लोगों ने उनके नाम पर आपत्ति की थी. मूसा अराफ़ात को भ्रष्ट व्यक्ति बताया गया था. बाद में राष्ट्रपति यासिर अराफ़ात ने उन्हें सुरक्षा प्रमुख के पद से तो हटा दिया लेकिन उन्हें वरिष्ठ पद दे दिया गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||