|
गज़ा में इसराइली हमला, 14 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गज़ा शहर में एक खेल के मैदान में इसराइली हमले के दौरान एक के बाद एक कई विस्फोट हुए हैं जिनमें कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. इसराइली सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि मैदान पर हवाई हमले किए गए हैं. गज़ा शहर में पिछले कुछ महीनों में हुआ सबसे बड़ा हमला है. आधी रात के आसपास गज़ा शहर अचानक एक के बाद एक धमाकों के शोर से दहल उठा. और कुछ ही देर बाद ये बात साफ़ हो गई कि शहर के पूर्वी इलाक़े में एक खेल का मैदान किसी बड़े हमले का निशाना बन चुका है. कहा जा रहा है कि हमास के लड़ाकों का एक बड़ा दस्ता उस वक़्त वहाँ फुटबॉल के मैदान पर किसी तरह के अभ्यास में जुटा था जब इसराइलियों ने उनपर हमला कर दिया. इसराइली सेना की और से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये मैदान अक्सर चरमपंथियों की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होता था. इसी बयान में ये भी कहा गया है कि ये एक हवाई हमला था. देखने वालों का कहना है कि जिस वक़्त धमाके हुए उस वक़्त आसमान में एक हेलिकॉप्टर भी नज़र आया था. लेकिन धमाकों की गूंज ख़त्म होने के बाद पता चला कि वहाँ मिसाइलों ने क्या कहर ढाया था. मैदान पर लोगों के शरीर के टुकड़े बिखरे पड़े थे और शहर के अस्पताल में ग़ुस्से से भरी भीड़ जमा थी जहाँ ख़ून से लथपथ लोग अपने साथियों को कंधे पर लादकर इलाज के लिए पहुंचा रहे थे. हालाँकि इसराइल अकसर गज़ा शहर पर इस तरह के हमले करता रहता है, लेकिन अमूमन वो एक बार में एक या दो लोगों को ही निशाना बनाता है. इस हमले में मारे गए लोगों की गिनती बताती है कि ये गज़ा शहर में पिछले कुछ महीनों में हुआ सबसे बड़ा हमला है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||