|
गज़ा पट्टी में आपातकाल घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य पूर्व में गज़ा में अपहरण की कई घटनाओं के बाद फ़लस्तीनी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने वहाँ आपातकाल की घोषणा कर दी है. सरकारी इमारतों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. सुरक्षाकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है और उन्हें सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं. फ़लिस्तीनी सुरक्षासेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों - अमीन अल-हिंदी और राशिद अबू शबाक ने अपहरण की घटनाओं के बाद इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है. उनका आरोप है कि फ़लस्तीनी प्रशासन ने पर्याप्त सुधार नहीं किए हैं और अराजकता फैल गई है. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि फ़लस्तीनी राष्ट्रपति यासिर अराफ़ात ने उनके त्यागपत्र स्वीकार किए हैं या नहीं. उधर फ़लस्तीनी बंदूकधारियों ने उन चार फ़ांसीसी राहतकर्मियों को रिहा कर दिया है जिन्हें शुक्रवार को बंधक बनाया गया था. लेकिन एक फ़लस्तीनी अधिकारी अब भी बंधक हैं. इससे पहले अज्ञात बंदूकधारियों ने गज़ा पट्टी में फ़लस्तीनी पुलिस प्रमुख को कुछ घंटे तक अगवा रखने के बाद छोड़ दिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||