|
ग़ज़ा में विस्फोट, चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा शहर के नज़दीक़ एक कार में हुए विस्फोट में कम से कम चार व्यक्तियों के मारे जाने की ख़बर है. फ़लस्तीनी डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन व्यक्ति तो कार के भीतर ही मारे गए. अल-ज़ाहरा में हुए इस विस्फोट के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और वहाँ से धुआँ निकल रहा था. मारा गया चौथा व्यक्ति पास ही मोटरसाइकिल से गुज़र रहा था. कुछ ख़बरों के अनुसार कार को इसराइली हेलिकॉप्टर या टैंक से निशाना बनाया गया था. इसराइल के एक सूत्र के अनुसार कार में विस्फोटक होने की संभावना थी. चिकित्सा और फ़लस्तीन के सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि कार में मारे गए दो व्यक्ति फ़लस्तीनी चरमपंथी थे. एक ख़बर के अनुसार तीन अन्य व्यक्ति इस विस्फोट में घायल भी हुए हैं जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल है. अल-अक़्सा मार्टियर्स अस्पताल के निदेशक इब्राहिम अल-मुसदर ने कहा है कि चार शव वहाँ लाए गए और साथ ही एक घायल व्यक्ति भी था. उन्होंने कहा, "मारे गए लोगों के शव बहुत ही बुरी हालत में लाए गए जिसकी वजह से उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||