|
इसराइली गोलीबारी में दस फ़लस्तीनी मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल की सेना ने गज़ा के रफ़ा शहर में लगभग एक हज़ार फ़लस्तीनी प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर गोलियाँ चलाई हैं. इससे दस लोग मारे गए हैं और चालीस घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसराइली टैंकों ने गोलियाँ तब चलाईं जब प्रत्यक्षदर्शी रफ़ा में सेना के चलाए जा रहे एक बड़े अभियान का विरोध कर रहे थे. घटना के बाद इसराइली सेना ने इसकी पुष्टि तो की लेकिन कहा कि गोलियाँ ग़लती से चलाई गईं. जहाँ एक इसराइली राजनीतिक नेता ने इस घटना पर अफ़सोस ज़ाहिर किया वहीं अमरीका ने कहा कि वह फ़लस्तीनियों के मारे जाने पर चिंतित है. अमरीका ने सब पक्षों को संयम बरतने की सलाह दी. ये घटना तब हुई जब प्रदर्शनकारी रफ़ा में उस इलाके की ओर बढ़ रहे थे जहाँ इसराइली सेना दूसरे दिन फ़लस्तीनी चरमपंथियों की खोज में जुटी थी. इससे पहले इसराइली सैनिकों ने चार फ़लस्तीनियों को मार दिया जिससे वहाँ मंगलवार से मारे जाने वाले कुल लोगों की संख्या तीस हो गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||