|
इसराइली सेना चौकी पर विस्फोट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा पट्टी में इसराइल की एक सेना चौकी पर हुए एक विस्फोट में कम से कम पाँच सैनिक घायल हो गए हैं. फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने गश कातिफ़ में एक सेना चौकी के नीचे तक सुरंग खोद दी और विस्फोट कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसके बाद इसराइल के एक हेलिकॉप्टर ने ग़ज़ा पट्टी में दो मिसाइल हमले किए. अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं क्या. इसराइली सेना चौकी पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी हमास और अल अक़्सा मार्टियर्स ब्रिगेड दोनों ने ही ली है. इसराइली सेना ने सिर्फ़ विस्फोट की पुष्टि की है मगर और ब्यौरा नहीं दिया है. इसराइल के चैनल टेन टेलीविज़न का कहना है कि इस हमले में एक इसराइली की मौत हो गई है मगर आपातकालीन सेवाएँ इसकी पुष्टि नहीं कर पाई हैं. हमास ने पत्रकारों को बताया है कि उसकी सैनिक शाखा ने सेना चौकी के नीचे सुरंग खोदी और वहाँ विस्फोटक भर दिए. हमले के तुरंत बाद ही ख़ान यूनुस नगर के पास इसराइली सैनिकों ने दो फ़लस्तीनियों की हत्या कर दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||