|
ग़ज़ा के लिए शेरॉन की नई योजना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ग़ज़ा से इसराइली सैनिकों की वापसी के बारे में नई योजना घोषित करने वाले हैं. उनकी पहली योजना को सत्तारूढ़ लिकुद पार्टी ने नकार दिया था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नई योजना में ग़ज़ा से सैनिकों की चरणबद्ध वापसी का प्रस्ताव है. इससे पहले की योजना में एकमुश्त वापसी की बात थी. ग़ज़ा पट्टी में 21 यहूदी बस्तियों को ख़ाली करने की भी बात है. समर्थन शेरॉन अपनी नई योजना का मसौदा अपने मंत्रियों को दे रहे हैं. संभावना है कि मंत्रिमंडल रविवार को इस पर मतदान करेगा. उपप्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि शेरॉन की नई योजना को मंत्रिमंडल के 23 में से कम से कम 12 मंत्रियों का समर्थन प्राप्त है. शेरॉन को दो मई को तब शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी जब उनकी ही लिकुद पार्टी ने भारी बहुमत से उनकी योजना को ठुकरा दिया था. हालाँकि इसराइली जनता ने आम तौर पर उनकी योजना का समर्थन किया था. शेरॉन ने कहा है कि ग़ज़ा पट्टी ख़ाली करने की अपनी योजना पर वह अटल हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||