|
शेरॉन अपनी सरकार बचाने की जुगत में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन अपनी सरकार बचाने के लिए जी-जान से कोशिश कर रहे हैं. बुधवार को शेरॉन की सरकार में शामिल शिनुई पार्टी के मंत्रियों ने वार्षिक बजट के विरोध में मतदान किया था जिसके कारण बजट पास नहीं हो पाया था. अब शेरॉन ने इन मंत्रियों को सरकार से हटा दिया है. लेकिन उन्हें अपनी सरकार बचाने के लिए दूसरी पार्टियों का सहयोग लेना पड़ेगा. इसराइली संसद नेसेट में शेरॉन की लिकुड पार्टी के पास 120 में से 40 सीटें हैं. अब संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रधानमंत्री शेरॉन वामपंथी लेबर पार्टी को अपने गठबंधन में शामिल करने की कोशिश करेंगे. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि अगर शेरॉन ऐसा करने में नाकाम हो जाते हैं तो उनकी महत्वाकांक्षी ग़ज़ा योजना पर भी इसका असर पड़ सकता है. धर्मनिरपेक्ष कही जाने वाली शिनुई पार्टी ने बजट के विरोध में इसलिए मतदान किया क्योंकि उसमें धार्मिक गुटों को सब्सिडी देने का प्रस्ताव था. राजनीतिक संकट बजट पर हुए मतदान के घंटे भर के अंदर ही शेरॉन ने शिनुई पार्टी के मंत्रियों को बर्ख़ास्त करने का पत्र थमा दिया. गठबंधन के टूटने से इसराइल में राजनीतिक संकट पैदा कर दिया है. अब संसद में उनके सांसदों की संख्या कुल संख्या की एक-तिहाई है. इससे प्रधानमंत्री शेरॉन की उस योजना को झटका लग सकता है जिसके तहत अगले साल इसराइली सेना की ग़ज़ा पट्टी से वापसी होनी है. प्रधानमंत्री शेरॉन की सरकार पिछली जून से अल्पमत में है जब उनके दक्षिणपंथी सहयोगी उनकी इस योजना के विरोध में या तो गठबंधन छोड़ गए जा फिर कुछ को उन्होंने सरकार से निकाल दिया. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि संभावना है कि प्रधानमंत्री शेरॉन शिनुई की जगह प्रमुख विपक्षी दल लेबर पार्टी से समझौता करने की कोशिश करेंगे ताकि इसराइल में जल्द चुनाव न हों और ग़ज़ा योजना पूरी की जा सके. लेबर पार्टी ने पिछले चुनावों में शेरॉन की उस पेशकश को ठुकरा दिया था जिसके तहत उन्होंने लेबर पार्टी को सरकार में शामिल होने का न्योता दिया था. इसराइल की राजनीति के वरिष्ठ नेता शिमॉन पैरेस लेबर पार्टी के नेता हैं और अब उन पर निर्भर करता है कि वे सरकार में शामिल होते हैं या नहीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||