बिन लादेन के बावर्ची को सज़ा

ग्वांतानामो बे जेल में बंद ओसामा बिन लादेन के पूर्व बावर्ची को 14 साल क़ैद की सज़ा दी गई है.
सूडान में पैदा हुए इब्राहिम अल-क़ोसी ने षडयंत्र और आतंकवादियों को समर्थन देने की बात कबूल की.
हालांकि संवाददाताओं के अनुसार अल-क़ोसी की जेल की अवधि एक समझौते के तहत कम हो सकती है.
समझौते के तहत अल-क़ोसी ने माना है कि वो अफ़गानिस्तान में ओसामा के बॉडीगार्ड के तौर पर भी काम कर रहे थे और उन्होंने लादेन को अमरीकी सेना से बचाया भी था.
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार अब पेंटागन अल-क़ोसी की सज़ा की समीक्षा करेगा जिसमें कई हफ्ते लग सकते हैं.
50 वर्षीय अल-क़ोसी को 2001 में पकड़ा गया था जिसके बाद 2002 में उन्हें ग्वांतानामो बे भेज दिया गया.
राष्ट्रपति बराक ओबामा के पद संभालने के बाद ग्वांतानामो बे की मिलिट्री ट्राइब्यूनल ने पहले मामले में सज़ा सुनाई है.
ओबामा ने पूर्व में कहा था कि वो इस साल के शुरु में ही ग्वांतानामो बे को बंद कर देंगे लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ.












