रणवीर इलाहाबादिया का दावा- मिल रही है जान से मारने की धमकी
इमेज स्रोत, Ranveer Allahbadia
इमेज कैप्शन, समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर विवाद बढ़ता जा रहा है
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता के निजी संबधों पर पूछे आपत्तिजनक सवाल के मामले में रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.
रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, "मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा."
“माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेनशील और अपमानजनक थी. बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं वास्तव में खेद व्यक्त करता हूँ. मैं देख रहा हूँ कि लोगों से जान से मारने की धमकियां आ रही है, जो कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं."
इमेज स्रोत, @BeerBicepsGuy
इमेज कैप्शन, रणवीर इलाहाबादिया का बयान
रणवीर का कहना है, "साथ ही मेरे परिवार को नुकसान पहुँचान चाहते हैं. लोग मरीज बनकर मां के क्लिनिक में घुस आए. मुझे डर लग रहा है और मुझे नहीं पता कि क्या करना है. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूँ. मुझे पुलिस और भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया: छात्रों के निलंबन के मुद्दे पर यूनिवर्सिटी ने जारी किया बयान
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सुरक्षा बढ़ा दी गई है
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने बयान जारी कर यूनिवर्सिटी से कुछ छात्रों के निलंबन के मुद्दे पर कई लोगों के विरोध को भ्रामक बताया है.
जेएमआई ने अपने बयान में कहा, "यूनिवर्सिटी के लिए ये गंभीर चिंता की बात है कि कुछ लोग और असामाजिक तत्व पिछले चार-पांच दिनों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके विश्वविद्यालय और उसके स्टूडेंट की छवि को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं."
जामिया ने कहा कि ऐसा ये लोग भ्रामक, अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण संदेश और मनगढ़ंत वीडियो पोस्ट करके कर रहे हैं.
जेएमआई ने दावा किया कि जिन लोगों का यूनिवर्सिटी से कुछ लेना-देना नहीं है, उन्होंने सस्पेंड किए गए स्टूडेंट की फोटो और उनके बारे में जानकारी को सार्वजनिक कर दिया.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने कहा है कि उन लोगों के ख़िलाफ़ सभी ज़रूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो 104 साल पुराने संस्थान की छवि को खराब करने के लिए 'झूठी' सूचना फैला रहे हैं.
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (आइसा) ने हाल ही में कहा था कि पीएचडी के दो छात्रों के ख़िलाफ़ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन करने के आरोप में 17 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है.
कुंभ: लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रयागराज में कुंभ के दौरान पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच एक जगह पर आग लगने की घटना हुई है.
आग लगने की इस घटना पर पुलिस ने कहा कि इसके कारणों की पड़ताल कर रहे हैं.
प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने कहा, "सेक्टर 18-19 के बीच में एक धाम था और यहां लोगों की सेवा की जाती थी. इसको अयोध्या लव कुश धाम कहते हैं."
उन्होंने कहा कि यहां आग की सूचना मिलते ही पांच मिनट के अंदर फायर सर्विस, इमरजेंसी सर्विस और डीआईजी मेला मौके पर आ गए थे.
भानु भास्कर ने कहा, "मौके पर आते ही उन्होंने आग बुझाई."
उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है और आग लगने के कारणों की जांच चल रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले- इसराइल ग़ज़ा में सैन्य अभियान फिर से शुरू करने का फ़ैसला लेता है तो...
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो इसराइल के साथ हैं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर इसराइल ग़ज़ा में अपना सैन्य अभियान फिर से शुरू करने का फ़ैसला करता है तो वो उनका साथ देंगे.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि बंधक अच्छी हालत में दिख रहे हैं.
उन्होंने कहा, "इसराइल को अब यह तय करना है कि वे आज 12 बजे, सभी बंधकों की रिहाई के लिए लगाई गई समयसीमा पर क्या करेंगे. उनके (इसराइल) लिए गए निर्णय में अमेरिका उनका समर्थन करेगा."
दरअसल, ट्रंप जिस समयसीमा की बात कर रहे है, उसमें ये स्पष्ट नहीं है कि वो कहां के टाइम जोन की बात कर रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले भी कहा था, ''मुझे नहीं पता कि कल 12 बजे क्या होने वाला है. मैं बहुत कड़ा रुख़ अपनाउंगा. मैं आपको नहीं बता सकता कि इसराइल क्या करने जा रहा है.''
हमास ने इसराइल पर युद्धविराम की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह बंधकों की रिहाई को रोक रहा है.
इस पर इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा था कि शनिवार को हमास बंधकों की रिहाई नहीं करता है तो वो युद्धविराम समझौते का अंत कर देंगे.
हमास ने आज तीन बंधकों को छोड़ा है और इसके बदले इसराइल ने भी कुछ फ़लस्तीनी कैदियों को रिहा किया है.
अमेरिका से भारतीयों को लेकर कब पहुंचेगा विमान, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने क्या बताया?
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका में बिना वैध दस्तावेज़ों के रह रहे 119 भारतीयों के आज देश पहुंचने की ख़बरों पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रतिक्रिया दी है.
अमृतसर एयरपोर्ट पर भगवंत मान ने मीडिया से कहा, "मंत्रालय से सूचना मिली है कि जहाज़ 10 बजे आएगा."
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अमेरिका में बिना वैध दस्तावेज़ों के रह रहे 119 भारतीयों को लेकर एक विमान शनिवार रात अमृतसर एयरपोर्ट पर उतेरगा.
यह दूसरी बार है जब पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद बिना वैध दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों को अमेरिका से भारत लाया जाएगा.
इससे पहले पांच फ़रवरी को अमेरिकी सेना का एक विमान अमेरिका में बिना वैध दस्तावेज़ों के रह रहे 104 भारतीयों को लेकर आया था.
अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर हमारे विचार एक जैसे हैं और वह यह है कि अगर अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे किसी भारतीय की पुष्टि हो जाती है तो हम उन्हें भारत वापस लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."
राजस्थान: फ़ैक्ट्री में गैस रिसाव का आरोप, पड़ोस के 16 स्कूली बच्चे हुए बेहोश, मोहर सिंह मीणा, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena/BBC
इमेज कैप्शन, स्कूल में मौजूद पुलिस की टीम
राजस्थान के कोटा ज़िले के ग्रामीण इलाक़े के एक स्कूल में 16 बच्चे बेहोश हो गए हैं.
आरोपों के मुताबिक़ स्कूल के पास ही मौजूद एक फ़ैक्ट्री में हुए गैस रिसाव की वजह से बच्चे बेहोश हुए हैं.
इस घटना के बाद मौके पर पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं.
कोटा के ज़िला शिक्षा अधिकारी केके शर्मा ने बीबीसी हिंदी को बताया, "सुबह प्रार्थना सभा के थोड़ी देर बाद अचानक कुछ बच्चे बेहोश होने लगे. क़रीब 16 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया."
उन्होंने कहा, "कुछ बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और छह बच्चे कोटा ज़िला अस्पताल के लिए रेफर किए गए हैं.
हम चिकित्सा विभाग और प्रशासन के साथ मिलकर बच्चों के इलाज में जुट हुए हैं."
केके शर्मा का यह भी कहना है कि स्कूल के पास ही मौजूद एक फर्टिलाइजर कंपनी से गैस रिसाव हुआ था. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है."
घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत ही मौके पर पहुंचे कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुजीत शंकर अभी भी स्कूल में मौजूद हैं.
उन्होंने बीबीसी से कहा, "स्कूल में बच्चों के बेहोश होने के कारणों की जांच कर रहे हैं. बच्चे किस कारण बेहोश हुए हैं, यह अभी कहना जल्दबाजी है, हम घटना की वजहों की जांच कर रहे हैं."
इस घटना से जुड़ी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल के क़रीब फर्टिलाइजर कंपनी से अमोनिया गैस के रिसाव होने के कारण बच्चे बेहोश हुए थे.
इस मामले पर शिक्षा मंत्री मदन ने कहा, "सीएफसीएल कंपनी से गैस रिसाव के कारण स्थानीय सरकारी स्कूल में बेहोश हुए 16 बच्चों को तत्काल चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराया गया. पाँच बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. "
दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी पर क्यों लगा तीन महीने का प्रतिबंध
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यानिक सिनर
दुनिया के नंबर वन और इटली के टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर पर तीन महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. इसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
इससे पहले वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) और सिनर के बीच पिछले साल के डोपिंग के मामले पर समझौता हुआ था.
पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाले 23 वर्षीय खिलाड़ी यानिक सिनर पर 9 फ़रवरी से 4 मई तक प्रतिबंध रहेगा.
इसके बाद वो फ्रेंच ओपन में खेल सकेंगे.
यानिक सिनर की ओर से उनके वकीलों ने हाल ही में बयान जारी किया था. इसमें उन्होंने कहा था, "यह मामला लगभग एक साल से चल रहा है."
वाडा चाहता था कि यानिक सिनर पर दो साल तक का प्रतिबंध लगे, लेकिन शनिवार को उसने खिलाड़ी की उस बात को माना, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अनजाने में प्रतिबंधित 'क्लोस्टेबोल' के संपर्क में आ गए.
इसराइल ने फ़लस्तीनी क़ैदियों को किया रिहा, हमास ने भी छोड़े थे तीन बंधक
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, हमास के क़ब्ज़े से तीन बंधकों की रिहाई के बाद इसराइल ने भी कुछ फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किया है
इसराइल-हमास युद्धविराम समझौते पर आशंकाओं के बीच इसराइल ने कुछ फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा कर दिया है, इससे थोड़ी देर पहले हमास ने भी तीन बंधकों को छोड़ा था.
रामल्लाह पर कई क़ैदियों के परिजन और आम लोग मौजूद हैं. इस दौरान लोग एक दूसरे को गले लगाते हुए जश्न मना रहे हैं.
हमास ने कुछ देर पहले ही अलेक्जेंडर ट्रौफानोव, येर हॉर्न और सागुई डेकेल-चेन को छोड़ा है.
हाल ही में हमास ने इसराइल पर युद्धविराम समझौते की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह बंधकों की रिहाई को रोक रहा है.
हमास के बयान पर इसराइल ने कहा था कि ये युद्धविराम समझौते का पूर्ण उल्लंघन है.
भारत-अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग पर चर्चा को लेकर आर्मी चीफ़ क्या बोले?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, आर्मी चीफ़ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच हुए रक्षा समझौते से भारतीय सेना को बहुत फ़ायदा होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे
के दौरान भारत-अमेरिका के बीच रक्षा समझौते को लेकर हुई चर्चा को आर्मी चीफ़ जनरल उपेंद्र द्विवेदी
ने ख़ुशख़बरी बताया है.
उन्होंने कहा, “डिफ़ेंस को लेकर जो घोषणा हुई है, उसमें यह बहुत अच्छी ख़ुशख़बरी
है कि इसमें 10 साल का प्लान बनेगा. हम साथ मिलकर जो उत्पादन करेंगे, उससे
हमारी डिफ़ेंस इंडस्ट्री और भारतीय सेना को बहुत फ़ायदा होगा. हमारी
आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा.”
पीएम मोदी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि दोनों पक्षों ने रक्षा साझेदारी को बढ़ाने का
निर्णय लिया है.
उन्होंने रक्षा खरीद में व्यापक सहयोग के साथ भारत को एफ़-35 'स्टील्थ फ़ाइटर' जेट बेचने की इच्छा जताई.
हालांकि, दोनों देशों की ओर से जारी साझा बयान में एफ़-35 विमानों की ख़रीद का कोई ज़िक्र नहीं है.
मोदी और ट्रंप के संवाददाता सम्मेलन के बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि फ़िलहाल एफ-35 को ख़रीदना एक प्रस्ताव भर है. इस ख़रीद के लिए कोई औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
मेट्रो स्टेशन के एएफ़सी गेट से कूदकर बाहर निकलने वाले वायरल वीडियो पर डीएमआरसी ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो स्टेशन के एएफ़सी गेट से कूदकर कुछ लोगों के बाहर निकलने वाले वायरल वीडियो पर शनिवार को प्रतिक्रिया दी है.
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा कि वायरल वीडियो वायलेट लाइन मेट्रो रूट के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का है. ये मामला 13 फरवरी का है.
डीएमआरसी ने बताया कि थोड़ी देर के लिए अचानक स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई थी और कई यात्री बाहर निकलने के लिए एएफ़सी गेट से कूदकर उसे पार कर गए.
डीएमआरसी ने कहा कि इस दौरान सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी पर्याप्त रूप से मौजूद थे. स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई.
नमस्कार!
अभी तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें
पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे
तक बीबीसी
संवाददाताअश्वनी
पासवान आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिन्दी के पन्ने पर मौजूद कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर
क्लिक कर आप पढ़ सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, हमास ने रिहा किए तीन और इसराइली बंधक
इमेज स्रोत, Reuters
पूरे हफ़्ते असमंजस की स्थिति रहने के बाद इसराइल के तीन और बंधकों को हमास ने रिहा कर दिया.
रेड क्रॉस के कर्मचारियों ने पहले हमास के सदस्यों के साथ बंधकों की रिहाई से जुड़े दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद बंधकों को कार में रिहाई वाली जगह पर लाया गया.
शनिवार को जिन तीन बंधकों को रिहा किया जा रहा है उनमें रूसी-इसराइली अलेक्जेंडर ट्रौफानोव, अर्जेंटीनी-इसराइली येर हॉर्न और अमेरिकी-इसराइली सागुई डेकेल-चेन शामिल हैं.
रिहाई से पहले तीनों को हमास ने खान यूनिस में उस मंच पर खड़ा किया, जहाँ दस्तावेज़ों पर साइन किए गए.
बंधकों के हाथों में वहां मौजूद लोगों से बात करने के लिए माइक्रोफ़ोन दिए गए और फिर इन बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया.
इसराइली बंधकों की रिहाई से पहले जारी किया गया ये वीडियो
इमेज स्रोत, Hostages and Missing Families Forum
इमेज कैप्शन, अलेक्जेंडर ट्रौफानोव (बाएं), येर हॉर्न (बीच में) और सागुई डेकेल-चेन (दाएं) को आज रिहा किया जाना है
फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह (पीआईजे) की सशस्त्र शाखा अल-कुद्स
ब्रिगेड ने शनिवार सुबह इसराइली बंधक का एक वीडियो जारी किया है.
इस वीडियो में रूसी-इसराइली बंधक अलेक्जेंडर ट्रोफानोव को अपनी रिहाई
की ख़बर मिलती दिखाई दे रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब बनाया
गया.
इमेज स्रोत, The Hostages and Missing Families Forum
इमेज कैप्शन, अलेक्जेंडर ट्रौफानोव को सात अक्तूबर 2023 को बंधक बना लिया गया था
पीआईजे हमास से अलग समूह है. इस समूह ने कथित तौर पर ग़ज़ा में कुछ लोगों को बंधक बना रखा है और उनकी रिहाई में भी यह समूह शामिल है.
इस बीच हमास ने तीन इसराइल बंधकों की रिहाई के लिए दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनिस में तैयारी कर रहा है. इस इलाके की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें हमास से हथियारबंद लड़ाके दिखाई दे रहे हैं.
शनिवार को जिन बंधकों को रिहा किया जाना है, उनमें रूसी-इसराइली अलेक्जेंडर ट्रौफानोव, अर्जेंटीनी-इसराइली येर हॉर्न और अमेरिकी-इसराइली सागुई डेकेल-चेन शामिल हैं.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, हमास से हथियारबंद लड़ाके ख़ान यूनिस में तैनात हैं
अमेरिका से भारतीयों को पंजाब लाने से जुड़े भगवंत मान के बयान पर बीजेपी ने दिया जवाब
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता अनिल सरीन ने कहा कि पंजाब सरकार बताए कि भारतीयों को अवैध रूप से अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजेंट्स पर क्या कार्रवाई हुई
अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रवासियों को वापस भारत भेजे जाने की ख़बरों
के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान की बीजेपी ने निंदा की है.
पंजाब बीजेपी का कहना है कि जो लोग अमेरिका से डिपोर्ट होकर आ रहे
हैं उनमें ज़्यादातर पंजाब के हैं.
पंजाब बीजेपी के महासचिव अनिल सरीन ने कहा, “जो लोग डिपोर्ट होकर भारत आ रहे हैं, इसमें कोई दोराय
नहीं कि उसमें अधिकतर पंजाब के हैं. पहले लगभग 100 यात्रियों का प्लेन आया उसमें
लगभग 33 पंजाब के थे और आज जो प्लेन 119 लोगों को लेकर आ रहा है उसमें 66 पंजाब के
हैं.”
उन्होंने कहा, “बेवजह इस विषय पर राजनीति की जा रही है कि प्लेन कहां
लैंड कर गया. विषय तो ये है कि इन लोगों को अमेरिका में अवैध रूप से किसने भेजा.
चाहे पंजाब के लोग हों या अन्य क्षेत्रों के, ये लोग अपना लाखों रुपये ख़र्च कर,
अपनी जमीन बेचकर, मुश्किल से पैसे जुटाकर इन ट्रैवल एंजेंट्स को पैसे देकर अवैध रुप
से विदेश गए.”
अनिल सरीन ने सवाल किया, “पंजाब सरकार बताए कि उन ट्रैवल एजेंट्स पर क्या कार्रवाई
की गई. जो 33 लोग पहले वापस आए वो किन ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से गए थे, इसके ऊपर
अब तक क्या कार्रवाई की गई, ये पंजाब सरकार बताए.”
“जिस तरह की भाषा
पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी के लिए इस्तेमाल की, मैं उसकी कड़ी निंदा
करता हूं.”
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार
को यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यह 'पंजाब को बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है'.
शनिवार को कांग्रेस और अकाली दल ने भी भगवंत मान के बयान का समर्थन
किया और कहा कि विमान को दिल्ली या कहीं और भी लैंड कराया जा सकता था.
अमेरिका से भारतीयों को पंजाब लाने के विरोध में भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस और अकाली दल क्या बोले?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस और अकाली दल ने भगवंत मान के बयान का समर्थन किया है
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय
आप्रवासियों के एक और दल को अमेरिका से भेजे जाने की ख़बरों के बीच कहा है कि मोदी
सरकार पंजाब को अपमानित करना चाहती है.
मान के इस बयान का कांग्रेस नेता मनीष
तिवारी ने समर्थन करते हुए सवाल किया कि विमान को दिल्ली या कहीं और भी लैंड कराया जा
सकता था. हर बार अमृतसर में ही क्यों?
मनीष तिवारी ने कहा, “ये विमान पंजाब में क्यों उतर रहे हैं? आप किस तरह का
संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं?
क्या आप यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं
कि अमेरिका में आने वाला हर अवैध आप्रवासी पंजाब से है? इस मामले में
पंजाब के मुख्यमंत्री का कहना बिल्कुल सही है.”
उन्होंने कहा, “गुजरात और हरियाणा से भी कुछ लोग थे. इस विमान को दिल्ली
या कहीं और भी लैंड कराया जा सकता था. हर बार अमृतसर में ही क्यों?”
वहीं पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल के
नेता गुलज़ार सिंह राणिके ने भी भगवंत मान के बयान का समर्थन किया है.
उन्होंने कहा, “यह पंजाब का दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकारों ने हमेशा
पंजाब को बदनाम करने की कोशिश की है. पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, ख़ासकर अमृतसर
जिला जो सीमा के पास है, यहां विमान उतारना पंजाब को बदनाम करने और यह दिखाने की
साजिश है कि केवल पंजाबी ही अवैध प्रवासी हैं. विमान कहीं और भी उतर सकते हैं.”
गुलज़ार सिंह ने कहा, “हम मांग कर रहे हैं कि अमृतसर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
शुरू की जाएं, लेकिन केंद्र इसकी अनुमति नहीं देता. लेकिन अब हमें
बदनाम करने के लिए विदेशी विमान अमृतसर में उतारे जा रहे हैं. गुजरात, हरियाणा या किसी भी दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान उतर सकते
हैं. पंजाब ही नहीं, सभी
राज्यों से लोग गए हैं.”
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यह 'पंजाब को बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है'.
ओपनएआई को खरीदने के लिए एलन मस्क के ऑफ़र को कंपनी ने ठुकराया, क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इससे पहले भी ओपनएआई के मालिक मस्क के ऑफ़र को ठुकरा चुके हैं
एलन मस्क के ओपनएआई को खरीदने के प्रस्ताव को कंपनी ने ठुकरा दिया
है और कहा है कि वह बिकाऊ नहीं है.
शनिवार को ओपनएआई निदेशक मंडल की ओर से अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने सोशल
मीडिया पर एक बयान जारी किया.
बयान में कहा गया, “ओपनएआई
बिकाऊ नहीं है और बोर्ड ने सर्वसम्मति से मस्क के उस हालिया प्रयास को
अस्वीकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी को रोकने का प्रयास किया
है.”
“ओपनएआई का कोई भी संभावित पुनर्गठन हमारे
गैर-लाभकारी संगठन और एजीआई से मानवता को फ़ायदा पहुंचाने के इसके मिशन को मजबूत
करेगा.”
एलन मस्क ने इस हफ़्ते
की शुरुआत में ओपनएआई को खरीदने का प्रस्ताव दिया था. इसके लिए उन्होंने 97.4 ख़रब
अमेरिकी डॉलर का ऑफ़र दिया था.
हालांकि, मस्क इस प्रस्ताव को ओपनएआई के
मालिक और चैटजीपीटी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ठुकरा दिया था और कहा था, “नहीं,
धन्यवाद. लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीद लेंगे.”
ऑल्टमैन और मस्क ने साथ मिलकर ओपनएआई की
शुरुआत की थी. कुछ मतभेदों के कारण बाद में मस्क ने कंपनी छोड़ दी थी.
कुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, Alok Putul
इमेज कैप्शन, हादसे में मरने वाले सभी 10 श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा और जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले थे
छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के कुंभ में शामिल होने जा रहे 10 श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौत
हो गई है.
इस दुर्घटना में 19 लोग
घायल हुए हैं. सभी मृतक छत्तीसगढ़ के कोरबा और जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले थे.
छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक़ कोरबा से 10 श्रद्धालु एक बोलेरो में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे, जहां देर रात उत्तर प्रदेश के
मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर मनु का पूरा गांव के पास उनकी बोलेरो बस से टकरा गई.
पुलिस का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा
बुरी तरह से पिचक गया और बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
इधर बस में सवार 19
यात्रियों को भी चोट आई है, जिन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बस में
सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं, जो स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिर्जापुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. मृतकों के परिवारजनों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
सीएमओ ने कहा, "मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज कराया जाए. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है."
विदेश मंत्री जयशंकर ने लोकतंत्र के खतरे में होने से जुड़े सवाल पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, @DrSJaishankar
इमेज कैप्शन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनियाभर में लोकतंत्र के ख़तरे में होने की बात पर असहमति जताई
विदेश मंत्री एस जयशंकर जर्मनी के दौरे पर
हैं, जहां वो म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए.
इस कॉन्फ्रेंस के दौरान एस जयशंकर से
लोकतंत्र को लेकर सवाल किया गया. जिसपर उन्होंने भारत में लोकतंत्र का ज़िक्र करते
हुए जवाब दिया.
एस जयशंकर ने कहा, “मेरे राज्य में हाल ही में चुनाव हुआ. पिछले साल हमारे
यहां राष्ट्रीय स्तर के चुनाव हुए. भारत के चुनावों में लगभग दो तिहाई वैध मतदाता
मतदान करते हैं.”
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय चुनाव में करीब 900 मिलियन में से 700 मिलियन
वोटर्स ने वोट दिए. हमारी मतगणना एक दिन में ही होती है. चुनाव के नतीजों पर किसी
ने भी सवाल नहीं उठाया.”
जयशंकर ने कहा, “आधुनिक युग में जब से हमने वोटिंग शुरू की, तब से लेकर
वर्तमान में 20 प्रतिशत अधिक लोग वोट कर रहे हैं.”
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनियाभर में
लोकतंत्र के ख़तरे में होने को लेकर जो बातें कही जा रही हैं उनसे असहमति जताई.
उन्होंने कहा, “दुनियाभर में जो संदेश जा रहा है कि लोकतंत्र ख़तरे
में है, मैं उससे असहमत हूं. वर्तमान में हम अच्छे से रह रहे हैं, अच्छे से वोट
कर रहे हैं. हम अपने लोकतंत्र के प्रति आशावान हैं और हमारे लिए लोकतंत्र से बहुत कुछ हासिल हुआ है.”
म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस से इतर जयशंकर
ने यूक्रेन के विदेश मंत्री एंद्री सिबिहा से भी मुलाकात की. इसके अलावा वो बवेरिया
के राष्ट्रपति मार्कस सोडर और जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस से भी मिले
हैं.
ट्रंप ने शनिवार को रिहा होने वाले इसराइली बंधकों के नाम जारी होने के बाद क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इस हफ़्ते की शुरुआत में ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर हमास शनिवार तक ग़ज़ा में बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा नहीं करता, तो युद्ध विराम ख़त्म कर दिया जाना चाहिए.
हमास ने उन तीन इसराइली बंधकों के नाम जारी कर दिए हैं जिन्हें
फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले शनिवार को रिहा किया जाना है. इस सूची के जारी होने के
बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे
नहीं पता कि कल 12 बजे क्या होने वाला है. मैं बहुत कड़ा रुख अपनाऊंगा. मैं आपको नहीं बता सकता कि इसराइल क्या
करने जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “मैं अलग
रुख अपनाऊंगा. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि बीबी (बिन्यामिन नेतन्याहू)
क्या करने जा रहे हैं. यह इस
बात पर निर्भर करता है कि इसराइल क्या करने जा रहा है.”
ट्रंप ने कहा, “मुझे
लगता है वो पूरी तरह से बदल गए हैं,
हमास पूरी तरह से बदल गया है. वो अब फिर से बंधकों को रिहा करना
चाहते हैं. लेकिन आपको यह देखना होगा कि उन्होंने (हमास ने) यह कहते हुए इसकी
शुरुआत की थी कि हम बंधकों को रिहा नहीं करने जा रहे हैं.”
इससे पहले हमास ने इसराइल पर युद्ध विराम की शर्तों के उल्लंघन का
आरोप लगाते हुए कहा था कि वह बंधकों की रिहाई को रोक रहा है.
हमास के इस बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसराइल
ने कड़ी चेतावनी दी थी.
ट्रंप ने कहा था कि अगर हमास ने शनिवार तक ग़ज़ा में बंधक बनाए गए
सभी बंधकों को रिहा नहीं किया, तो
युद्ध विराम ख़त्म कर दिया जाना चाहिए.
वहीं इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ग़ज़ा में फिर
से युद्ध छेड़ने की चेतावनी दी थी.