शार्ली एब्डो ने भूकंप पीड़ितों को 'पास्ता' दिखाया

इमेज स्रोत, CHARLIE HEBDO
फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो के एक कार्टून को लेकर विवाद हो गया है. इस कार्टून में इटली के भूकंप पीड़ितों को पास्ता के रूप में दिखाया गया है.
दुनियाभर में सोशल मीडिया पर इस कार्टून के खिलाफ लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पत्रिका के ताज़ा अंक में प्रकाशित यह कार्टून इटली के अमाट्रिशे शहर की दयनीय दशा पर एक व्यंग्य है.
पिछले हफ्ते इटली में 6.2 की तीव्रता के भूकंप में जानमाल का काफी नुकसान हुआ था. सबसे अधिक तबाही अमाट्रिशे शहर में हुई.

इमेज स्रोत, AP
ऑल'अमाट्रिशियन नाम के स्पैगेटी (एक तरह का मैकरोनी) व्यंजन का संबंध अमाट्रिशे से माना जाता है. यह एक ऐसी डिश है जो टमाटर की चटनी और गुआंसल हैम से बनती है.
शार्ली एब्डो के कार्टून में घायल पुरुष और महिलाओं को ब्रेड की शक्ल में बने रबर के बीच दबा हुआ दिखाया गया है. उनके पैर भी दिखाई दे रहे हैं. इसके नजदीक कुछ लोग खड़े हैं. इन सबको पास्ता के अलग अलग व्यंजन के नाम दिए गए हैं.
पट्टिय़ों में जो व्यक्ति खड़ा है उसका 'पेन टोमैटो सॉस' और जले हुए चेहरे वाली महिला का नाम 'पेन्नी ग्राटिन' लिखा हुआ है.
जो शरीर रबर की तहों में दबे हुए हैं उनको 'इटालियन शैली में भूकंप' शीर्षक दिया गया है .

इमेज स्रोत,
अलिफ लाइला वा लाइला ने ट्वीट किया है, "शार्ली एब्डो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे किसी की इज्जत नहीं करते. व्यंग्य क्या ऐसा होता है."
इटली के डानी बेइलो ने लिखा है, "इस तरह के कार्टून की हम उम्मीद नहीं कर सकते. व्यंग्य तक तो ठीक है लेकिन अच्छे स्वाद के लिए इंसान कुछ भी नहीं खा सकता."
लेलिना नाम से एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, "ये एक बेहद घिनौना कार्टून है. शार्ली एब्डो इटली के भूकंप पीड़ितों की थोड़ी इज्जत कर लो."
सोशल मीडिया पर छाए इस कार्टून की दुनिया भर में आलोचना हो रही है. इटली के राष्ट्रीय समाचार पत्र 'ला स्टाम्पा' और 'कारिएरे डेला सेरा' में ये ख़बर प्रमुखता से छाई है.
ये पहली बार नहीं है कि शार्ली एब्डो पर इसके कार्टून के लेकर सोशल मीडिया पर हमला हुआ है.

इमेज स्रोत, AFP
साल 2015 में पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून की वजह से उसके दफ्तर पर हमला भी हो चुका है.
फ़्रांस में कॉमिक स्ट्रिप की मज़बूत परंपरा पर चलते हुए कार्टून और रेखाचित्र 'शार्ली एब्डो' की पहचान रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













