शार्ली एब्दो पर जॉर्डन की रानी का पलटवार

जॉर्डन की क्वीन रानिया और सीरियाई बच्चा अयलान

इमेज स्रोत, Getty Reuters

इमेज कैप्शन, जॉर्डन की क्वीन रानिया और सीरियाई बच्चा अयलान

फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका शार्ली ऐब्दो के एक कार्टून पर जॉर्डन की रानी रानिया ने सख़्त नाराज़गी जताई है.

शार्ली ऐब्दो ने अपने एक कार्टून में दिखाया है कि एक व्यक्ति एक महिला का पीछा कर रहा है और अयलान कुर्दी का नाम लेते हुए पूछा है कि ये बच्चा बड़ा होता तो क्या करता?

अयलान कुर्दी एक सीरियाई बच्चा था जिसका शव बीते साल सितंबर में तुर्की के बोडरम तट पर मिला था जहां प्रवासियों की नौका डूबी थी.

माना जा रहा है कि इस कार्टून को जर्मनी की उन हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में बनाया है जब नववर्ष की पूर्व संध्या पर कई महिलाओं पर यौन हमला किया गया, जिनके लिए प्रवासियों को ज़िम्मेदार माना गया.

प्रवासी संकट

इमेज स्रोत, Reuters

शार्ली ऐब्दो के इस कार्टून को कुछ लोगों ने मीडिया का मज़ाक बताया है जबकि कुछ लोग इसे असंवेदनशीलता बता रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक, जॉर्डन की रानी रानिया ने इसके जबाव में फेसबुक और ट्विटर पर एक कार्टून पोस्ट करते हुए लिखा है, ''अयलान एक डॉक्टर, शिक्षक या अच्छा पिता बन सकता था.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>