एक तस्वीर जिसने मचा दी खलबली

इमेज स्रोत, AP
तुर्की, सीरिया, लीबिया और ऐसे ही कई देशों से पलायन कर यूरोप जाने वाले लोगों के बारे में लगातार खबरें आती रही हैं लेकिन शायद ही कभी इतनी खलबली मची हो.
यूरोपीय देशों में इस मुद्दे पर बहस उतनी खुल कर कभी नहीं हुई जितनी इस तस्वीर के आने के बाद होने की संभावना है.

इमेज स्रोत, EPA
फ्रांस, इंग्लैंड और जर्मनी, हंगरी जैसे देशों में अवैध रूप से शरण लेने आए लोगों को रोके जाने के मामले भी सामने आए हैं लेकिन यह तस्वीर इस पूरी बहस को नया आयाम दे सकती है.
यूरोप को पलायन

इमेज स्रोत, Reuters
ये तस्वीर एक छोटे से बच्चे के शव की है जिसे तुर्की की न्यूज़ एजेंसी ने जारी किया है और पूरी दुनिया में लोग इसे ट्विटर पर और दूसरी सोशल साइटों पर शेयर कर रहे हैं.
समुद्र तट पर औंधे मुंह गिरे इस बच्चे की मौत ने सबको हिला दिया है. दूसरे देशों में अवैध तरीकों से जाने की कोशिश में इस साल कई लोग जान गंवा चुके हैं, लेकिन इस संकट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब शायद नोटिस किया जा सकेगा.

इमेज स्रोत, Reuters
लाल टीशर्ट और नीली हाफ पैंट में छोटे से इस बच्चे की लाश तुर्की के बोडरम समुद्र तट पर मिली. देर रात इस जगह से लोग पलायन कर ग्रीस जा रहे थे लेकिन नौका डूब गई. इसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. ये सारे लोग संभवत सीरिया के थे.
बच्चे की पहचान तीन वर्षीय अयलान के रूप में की गई है. अयलान का पांच साल का भाई गालिप और उसकी मां रिहान भी समुद्र में डूब गए. सिर्फ उसके पिता अब्दुल्ला कुर्दी इस घटना में जीवित बचे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













