शार्ली एब्दो के कार्टून पर रूस नाराज़

इमेज स्रोत, Getty
फ्रांस की मैगेज़ीन शार्ली एब्दो एक कार्टून को लेकर फिर चर्चा में है.
इस बार शार्ली एब्दो ने मिस्र में रूसी विमान हादसे से जुड़ा एक कार्टून छापा है जिसकी आलोचना हो रही है.
रूस में कुछ राजनेताओं और अधिकारियों ने मैगेज़ीन में छपे कार्टून को ईश नंदा करने वाला बताया है.
इस कार्टून में एक दाढ़ी वाले शख़्स, कथित तौर पर एक इस्लामिक हथियार बंद लड़ाके को बचाव की मुद्रा में दिखाया गया है जिस पर विमान का मलबा और आसमान से गिरते शव नज़र आ रहे हैं.
इसमें जो कैप्शन लिखा गया है, ''दाएश'(इस्लामिक स्टेट को दाएश भी कहा जाता है.):रूस ने हवाई हमले तेज़ किए.''

इमेज स्रोत, AFP
कुछ रूसी अधिकारियों और राजनेताओं ने कार्टून को ईश निंदक बताते हुए इसकी आलोचना की है.
ट्विटर पर भी इसे एक बेकार का मज़ाक बताकर ख़ारिज किया जा रहा है.
शार्ली एब्दो में छपे मोहम्मद पैगंबर के कार्टून के बाद पेरिस में इस साल मैगेज़ीन के दफ़्तर पर हुए हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी.
इस हमले के बाद मैगेज़ीन के पक्ष में दुनियाभर से समर्थन और सहानुभूति मिली थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













