मांझी के लिए पसीजा बहरीन के पीएम का दिल

प्रिंस ख़लीफ़ा बिन सलमान अल ख़लीफ़ा

इमेज स्रोत, Reuters

बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस ख़लीफ़ा बिन सलमान अल-ख़लीफ़ा ने ओडिशा के ग़रीब आदिवासी दाना मांझी को आर्थिक मदद दी है.

<link type="page"><caption> गल्फ़ डिज़िटल न्यूज़</caption><url href="http://www.gdnonline.com/Details/109588/An-act-of-kindness?platform=hootsuite" platform="highweb"/></link> की ख़बर के मुताबिक, प्रिंस ख़लीफ़ा ने जब दाना मांझी के बारे में पढ़ा तो उन्हें बेहद पीड़ा हुई.

दाना मांझी तब सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली और उन्हें अपनी पत्नी को लाश को कंधे पर रखकर 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.

दाना मांझी

इमेज स्रोत, otv

<link type="page"><caption> गल्फ़ डिज़िटल न्यूज़</caption><url href="http://www.gdnonline.com/Details/109588/An-act-of-kindness?platform=hootsuite" platform="highweb"/></link> की ख़बर के मुताबिक़, प्रिंस ख़लीफ़ा के दफ़्तर ने भारत स्थित बहरीन दूतावास में संपर्क किया और कुछ धनराशि देकर दाना मांझी की मदद की.

ख़बर में कहा गया है कि प्रिंस ख़लीफ़ा ने जब दाना मांझी के बारे में पढ़ा तो उन्हें लगा कि किसी भी तरह इस व्यक्ति की मदद करनी चाहिए.

दाना मांझी

इमेज स्रोत, otv

दाना मांझी के मुताबिक़, अस्पताल ने उनकी मदद करने से इंकार कर दिया था और उनके पास बस यही एक चारा था कि वह अपनी पत्नी की लाश को ख़ुद ही उठा कर अपने गांव लेकर जाएं जो काफ़ी दूरी पर था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)