बच्चा चोर गिरोह के सात लोग गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस ने अस्पतालों से बच्चे चुराने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि ये गिरोह निसंतान दम्पतियों को बच्चे बेचा करता था.
गिरफ़्तार किए गए लोगों में दो स्वास्थ्य कर्मी, एक नर्स और एक एजेंट शामिल हैं.
अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि ये लोग नवजात शिशुओं को मृत बच्चों के शवों से बदल देते थे.
पुलिस ने बीबीसी को बताया कि ये गिरोह नवजात बच्चे को शव से बदल देते थे और परिवार वालों को कहते थे कि उनके बच्चे की मौत हो गई है.
इन संदिग्धों ने कम से कम नौ बच्चों की चोरी की बात कबूल की है जिन्हें 70 हज़ार से तीन लाख रुपए तक में बेचा गया.
पाकिस्तान में बच्चे चोरी होने के कई हाई प्रोफ़ाइल मामले सामने आ चुके हैं.
इस गिरोह के पास से एक बच्ची भी बरामद की गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












